Yuvraj Singh के 6 छक्के लगाने के बाद सहवाग को हुई थी जलन, सालों बाद खोला राज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 15, 2023, 09:42 PM IST

virender sehwag was feeling jealousy after yuvraj singh got bmw for smashing six sixes on stuart broad 

2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्डकप के सुपर 4 मुकाबले में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे.

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ही ओवर में छह छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था. ये इसलिए भी खास था क्योंकि यह टी20 का पहला वर्ल्डकप (T20 World Cup) खेला जा रहा था. टी20 क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में छह छक्के मारने वाले युवराज सिंह पहले क्रिकेटर हैं. इसके बाद युवी को सिक्सर किंग का नाम दे दिया गया और काई चर्चा हुई. युवराज सिंह उस रात रातों रात स्टार बन गए थे. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को काफी जलन हुई थी. भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ने इस बात का खुद खुलासा किया कि युवराज सिंह को जब BMW की F5 कार मिली थी, तो उन्हें जैसली फील होने लगी थी. 

ये भी पढ़ें: मुरली श्रीशंकर ने लगाई ऐतिहासिक जंप, हासिल किया पेरिस ओलंपिक 2024 का टिकट

2007 टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहला मुकाबला स्कॉटलैंड से खेला जाना था और बारिश की वजह से रद्द हो गया था. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हर हाल में जीत हासिल करनी थी और सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम थी. स्कोर टाई होने के बाद बॉल आउट से मैच का फैसला हुआ और भारत ने मुकाबला जीत लिया. इसके बाद सुपर फोर के पहले ही मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद भारतीय फैंस की उम्मीदें टूट गईं. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत हासिल की और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखीं. 

इसी मुकाबले में युवराज सिंह का पारी के 18वें ओवर में एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के साथ बहस हो गई थी. फ्लिंटॉफ का ओवर तो खत्म हो गया लेकिन युवराज के गुस्से का शिकार स्टुअर्ट ब्रॉड हो गए. सिंह ने ब्रॉड को हर कोने में छक्का मारा और रिकॉर्ड बना डाला. उन्होंने 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है. युवराज सिंह ने इस पारी में 7 छक्के लगाए थे. वह 20वें ओवर में फ्लिंटॉफ की गेंद पर कैच आउट हुए. 

वनडे की विश्वविजेता को सेमीफाइनल में हराया

भारत ने इसके बाद साउथ अफ्रीका को भी हराया और सेमीफाइनल में जगह बना ली. अंतिम चार में उसी साल वनडे के विश्वविजेता उनके सामने थे. उस टीम में मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क, माइक हसी, एंड्र्यू साइमंस और एडम गिलक्रस्ट जैसे धुरंधर बल्लेबाज थे. उस मैच में भी युवराज सिंह ने 30 गेंदों में 70 रन की पारी खेल भारत को शानदार जीत दिलाई. 

फाइनल में एक बार फिर सामने पाकिस्तान की टीम थी. इस मैच में कांटे की टक्कर के बाद विजेता भारत बना और धोनी की कप्तानी में टीम ने खिताब उठाया. इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह को BMW की F5 कार गिफ्ट में मिली. जिसके बाद टीम के कई खिलाड़ियों को जैलसी फील हुई. हाालंकि ये सब सहवाग ने हंसी मजाक करते हुए कहा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.