WI vs IND 1st T20: Shubman Gill की जगह यह बल्लेबाज करेगा ईशान किशन के साथ ओपनिंग? जानें कैसी होगी प्लेइंग 11

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 03, 2023, 03:44 PM IST

wi vs ind 1st t20 india predicted playing 11 ishan kishan yashasvi jaiswal tilak verma know full squad

West Indies vs India 1st T20: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम टी20 सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत आज से करेगी.

डीएनए हिंदी: टेस्ट और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रायन लारा स्टेडियम में सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेलेगी. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम के युवा खिलाड़ियों पर ही दारोमदार होगा. हालांकि शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं, जिन्होंने टीम में सीनियर के रहते कमाल का प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि चयनकर्तानों ने उनपर भरोसा जताया है. 

ये भी पढ़ें: फिर लंबे बाल रखेंगे एमएस धोनी? कैप्टन कूल के वीडियो में दिखा नया हेयरस्टाइल

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच टी20 सीरीज (WI vs IND T20 Series 2023) का पहला मुकाबला आज ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं तो शुभमन गिल वन डाउन पर आ सकते हैं. इसके बाद सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या उतर सकते हैं. अक्षर पटेल टीम में बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेलेंगे. इसके बाद युजवेंद्र चहल, अर्षदीप सिंह, उमरान मलिक और मुकेश कुमार को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. 

भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11

काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय और ओशाने थॉमस.

WI vs IND T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, ओशाने थॉमस, ब्रैंडन किंग, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेस और रोमारियो शेफर्ड.

WI vs IND T20 सीरीज के लिए भारत की टीम

यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई और तिलक वर्मा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

WI vs IND ind vs wi Shubman gill ishan kishan yashasvi jaiswal WI vs IND t20