डीएनए हिंदी: उम्मीद के मुताबिक भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वेस्टइंडीज में प्रदर्शन जारी है और दूसरे दिन ही भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अब तक खेले गए इस मैच को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आएगी. अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नाबाद 150 रन जोड़ दिए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने अपना अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. रोहित ने अपनी पारी में अब तक 2 छक्के और 7 चौके लगाए हैं. हालांकि उन्होंने काफी स्लो बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 163 गेंद का सामना किया.
ये भी पढ़ें: ICC का बड़ा ऐलान, अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों पर भी होगी करोड़ों की बारिश
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के कुल स्कोर को पार कर चुकी है और अब बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही है. विंडसर पार्क की पिच और धीमी हो गई है और अधिकतर गेंद रुककर बल्ले पर आ रही हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने सुबह के सत्र में कोई गैरजरूरी जोखिम नहीं उठाया. टीम ने इस दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया लेकिन रन भी सिर्फ 66 ही बनाए. ऑफ स्पिनर राहकीम कोर्नवाल और बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया लेकिन विकेट चटकाने में नाकाम रहे.
पिच से गेंद के धीमे आने के कारण भारत के सलामी बल्लेबाजों को रक्षात्मक बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं हुई. दिन की शुरुआत 40 रन से करने वाले जायसवाल ने सुबह के सत्र में अपने पहले चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए. अलिक अथानाजे के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को पार नहीं कर सका.
ये भी पढ़ें: पिछली तीन पारियों में दो बार नहीं खुला खाता, ऐसे कैसे मिलेगी टीम इंडिया में जगह?
वेस्टइंडीज ने 76 के स्कोर पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. बाद में जोसन होल्डर और कॉर्नवॉल ने टीम को 150 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 60 रन देकर 5 विकेट हासिल किए तो रवींद्र जडेजा ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को भी एक एक सफलता मिली, जबकि जयदेव उनादकट खाली हाथ रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.