World Cup 2023: बाबर आजम की टीम को मिली बहुत बड़ी खुशखबरी, भारत सरकार ने जारी किया टीम का वीजा 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 25, 2023, 09:16 PM IST

Pakistan Team Visa

World Cup 2023 Pakistan Team Visa: वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर आना है. सोमवार की शाम तक टीम को वीजा नहीं मिला था लेकिन आखिरकार औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं और टीम को वीजा मिल गया है. 

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की टीम को सोमवार को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को भारत सरकार से वीजा मिल गया है. पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान को भी वीजा मिल गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला देखने के लिए पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस बेकरार हैं. भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी टीम भेजने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सरकार ने खूब नौटंकी की थी. कभी सुरक्षा कारणों का हवाला दिया तो कभी वेन्यू बदलने की मांग की थी. हालांकि, आईसीसी ने जब एक भी बात नहीं मानी तो आखिरकार टीम के भारत आने की पुष्टि कर दी थी. अब वीजा को लेकर पाकिस्तानी मीडिया और बोर्ड बयानबाजी कर बीसीसीआई पर आरोप लगा रहे थे, लेकिन अंत में सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की ओर से वीजा मिलने में देरी को लेकर आईसीसी को पत्र लिखा था. बाबर आजम की टीम भारत में पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी और भारत पहुंचने से पहले पूरी टीम का दो दिनों के लिए दुबई में बॉन्डिंग सेशन भी होना था जो वीजा मिलने में देरी की वजह से नहीं हो सका. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक पाक क्रिकेट टीम 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंच सकती है. बाबर आजम की टीम को 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है.

यह भी पढ़ें: WORLD CUP 2023: टीम इंडिया की जबरदस्त बल्लेबाजी ने बढ़ाई कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन, वर्ल्ड कप में कैसे तय होगा प्लेइंग इलेवन

पीसीबी ने वीजा में देरी को लेकर आईसीसी को पत्र लिखा था
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वीजा मिलने में देरी को लेकर आईसीसी को पत्र लिखा था और अपनी चिंताएं जाहिर की थी. पीसीबी का दावा था कि भारत में वर्ल्ड कप आयोजन को देखते हुए पिछले 3 साल सी वीजा संबंधी हमारी चिंताओं पर भारत ने ध्यान नहीं दिया है. खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ, पीसीबी के अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को भी वीजा नहीं दिया गया है. हालांकि सोमवार को पाकिस्तान की टीम के साथ अफगानिस्तान को भी वीजा जारी कर दिया गय है. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 के लिए हसन अली ने गाया थीम सॉन्ग, लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए मजे

14 अक्टूबर को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच  मुकाबला 
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. 14 अक्टूबर को दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले की सारी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं. पाकिस्तान की टीम ने आखिरी बार भारत का दौरा 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में किया था. दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही खेलती हैं और इस समय की पाकिस्तान की टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों के लिए यह पहला भारत दौरा होगा. बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों के पास भारत में खेलने का अनुभव नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.