डीएनए हिंदी: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अब बहुत कम वक्त बचा है और सभी टीमें पूरी मेहनत कर रही हैं. हालांकि पाकिस्तान ने अब तक टीम के खेलने के लिए भारत आने की औपचारिक सहमति नहीं दी है. अब इस मामले में जल्द फैसला आ सकता है क्योंकि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इसके लिए हाई प्रोफाईल कमेटी बनाई है. कमेटी की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो करेंगे. यह कमेटी हालात का जायजा लेकर टीम के भारत दौरे पर फैसला लेगी.
हाई प्रोफाइल कमेटी लेगी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के आने पर फैसला
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए भारत आएगी, इस पर फैसला लेने के लिए हाई प्रोफाइल कमेटी का गठन किया गया है. कमिटी की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे. कमिटी में कानून मंत्री नाजिर तरार, आंतरिक मामलों के मंत्री राणा सनाउल्ला, अंतर प्रांतीय मामलों के मंत्री एहसान मजारी और सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब भी हैं. बता दें कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप का आयोजन भारत में होने वाला है. पाकिस्तान कभी पिच को लेकर तो कभी सुरक्षा कारणों का हवाला देकर टीम भेजने को लेकर आनाकानी कर रहा है. अपनी बातें मनवाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कइई बार आईसीसी से भी अपील की लेकिन पीसीभी की एक भी मांग आईसीसी ने स्वीकार नहीं की.
यह भी पढ़ें: जॉनी बेयरेस्टो ने पार की हर हद, वीडियो में देखें स्टीव स्मिथ का मजाक उड़ाने के लिए क्या कह बैठे
अहमदाबाद समेत इन शहरों में खेलेगी पाकिस्तान की टीम
आईसीसी की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके अनुसार, वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम अपने लीग मुकाबले भारत के 5 शहरों में खेलेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ उतरेगी, 15 अक्टूबर को होने वाले इस हाई वॉल्टेड मुकाबले का इंतजार पूरे देश को है. इसके अलावा, हैदराबाद, बैंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में अपने लीग मुकाबले खेलेगी. इससे आगे अगर पाकिस्तान की टीम सफर करती है तो अलग-अलग वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ करना है.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के साथ टीम इंडिया के वनडे सीरीज का हो गया ऐलान, समय और तारीख आज ही नोट कर लें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.