डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में होने वाला है जिसे लेकर पाकिस्तान की ओर से रोज नए नाटक हो रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अब बीसीसीआई और आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के वेन्यू बदलने की मांग को को मानने से इनकार कर दिया है. अब देखना है कि इसके बाद पाकिस्तान की ओर से कोई और रोड़ा अटकाने की कोशिश होती है या नहीं. विश्व कप की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं और आईसीसी की ओर से जल्द ही शेड्यूल जारी किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच का वेन्यू बदलने की मांग की थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में और अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में मैच खेलना चाहता है. इसके लिए वेन्यू बदलने की मांग पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से की गई थी. एक स्पोर्ट्स बेवबसाइट के मुताबिक आईसीसी और बीसीसीआई ने यह मांग अस्वीकार कर दी है. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में और उसके बाद अफगानिस्तान के साथ चेन्नई में मैच खेलना है. पाकिस्तान ने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के बजाय अफगानिस्तान और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने की मांग की थी. बता दें कि भारत में वर्ल्ड कप आयोजन को लेकर पाकिस्तान की ओर से आए दिन कोई न कोई रोड़ा अटकाने का काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली पर नहीं था MS Dhoni को भरोसा, पूर्व चयनकर्ता के इस दावे से मच गई थी सनसनी
ICC की ओर से अगले सप्ताह शेड्यूल का हो सकता है ऐलान
आईसीसी और बीसीसीआई की बैठक में कहा गया कि पिच या सुरक्षा को लेकर जब तक कोई गंभीर संकट की स्थिति नहीं होगी, नियमों के मुताबिक वेन्यू नहीं बदला जा सकता है. फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नहीं है इसलिए पीसीबी की मांग नहीं मानी गई है. बता दें कि एशिया कप के आयोजन पर भी पाकिस्तान की एक नहीं चली है और अब भारत की बात मानते हुए यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर आयोजित होगा. भारत के मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत के पाकिस्तान आने से इनकार के मुद्दे को भी उछालने की कोशिश की थी जिसमें सफलता नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान का पुराना रोना शुरू, 'हम 24 घंटे से सफर में थे'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.