World Cup 2023 Qualifiers: अमेरिकी क्रिकेटर ने बड़े मैच में किया कमाल, भारत के इस पड़ोसी देश के खिलाफ ठोका शतक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 20, 2023, 04:47 PM IST

World Cup 2023 Qualifiers usa vs nep shayan jahangir smashed first international 100 against nepal

World Cup 2023 Qualifiers: पाकिस्तान के कराची के ताल्लुक रखने वाले शयान जहांगीर ने यूएसए के लिए खेलते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ दिया.

डीएनए हिंदी: जिम्बाब्वे में खेली जा रही वर्ल्डकप 2023 क्वालीफायर्स (World Cup 2023 Qualifiers) के छठे मुकाबले में अमेरिका के शयान जहांगीर (Shayan Jahangir) ने शानदार शतक जड़ दिया.  इस टूर्नामेंट में अमेरिकी बल्लेबाजों का यह दूसरा शतक है. इससे पहले गजानंद सिंह (Gajanand Singh) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था लेकिन टीम वह मैच जीत नहीं पाई थी. इस मुकाबले में नेपाल  के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नेपाली गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और शयान जहांगीर के शतक के बावजूद पूरी अमेरिकी टीम को 207 के स्कोर पर ढेर कर दिया. टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भा पार नहीं कर सके. 

ये भी पढ़ें: नाथन लायन ने महसूस किया मोईन अली का दर्द, बिना जुबां के गायक से कर दी तुलना

स्टीवन टेलर और सुशांत मोदानी ने यूएसए की पारी की शुरुआत की. दूसरे ओवर में ही टेलर 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और 18 के स्कोर तक 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद सुशांत मदोनी और गजानंद सिंह के बीच छोटी से साझेदारी ने विकेटों को पतझड़ को रोके रखा. 100 के स्कोर के पहले ये दोनों बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए. गजानंद सिंह 26 तो सुशांत मदोनी 42 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शयान जहांगीर ने एक छोर संभाला और टीम के लिए रन बनाते रहे. हालांकि दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और टीम 50 ओवर के भीतर ही रन आउट हो गई. 

जहांगीर जब बल्लेबाजी करने आए तो 65 रन के स्कोर पर अमेरिका की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद से उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और एक छोर पर डटे रहे. जहांगीर ने 79 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत अमेरिका नेपाल के सामने सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही.  नेपाल की ओर से करन केसी ने 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. गुलसन झा ने तीन विकेट लिए तो दिपेंद्र सिंह ने दो विकेट चटकाए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.