World Cup 2023: विश्व कप 2023 के मैच कब-कहां खेले जाएंगे हो गया फाइनल, जानें वेन्यू की पूरी डिटेल

| Updated: Jun 12, 2023, 12:24 PM IST

World Cup 2023 Venue

Team India World Cup 2023: विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होना है. इसके लिए मैदानों की लिस्ट तैयार कर ली गई है. आईसीसी जल्द ही इसे जारी कर सकता है.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में होने वाला है और देश भर में फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अक्टूबर से शुरू होने वाले इस महामुकाबले के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने का काम हो रहा है. खबर है कि टूर्नामेंट के लिए कुल 9 वेन्यू तय किए गए हैं जहां पर मैच आयोजित होंगे. कुछ ही दिनों में आईसीसी की ओर से इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा.

दिल्ली-मुंबई के साथ कोलकाता में भी होंगे मैच 
क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक विश्व कप के लिए 9 शहरों की लिस्ट तैयार की गई है. इसमें कुछ पुराने और प्रतिष्ठित मैदान जैसे कि दिल्ली का अरुण जेटली ग्राउंड, मुंबई का वानखेड़े और चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम शामिल है. कोलकाता के ईडन गार्डंस में भी मैच का आयोजन होगा. इसके अलावा कुछ नए बने स्टेडियम में भी मैच कराने की योजना है. इसमें धर्मशाला और लखनऊ का इकाना स्टेडियम शामिल है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद, चेन्नई, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, धर्मशाला को शामिल किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद और मोहाली का नाम इस लिस्ट में नहीं है. बता दें कि 2011 का वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मोहाली में ही हुआ था.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli और MS Dhoni के साथ रिश्तों पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, 'मेरे लिए दोनों ही एक जैसे हैं'

भारत और पाकिस्तान के बीच कब होगा मैच? 
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जा सकता है. यह लीग स्तर पर होने वाला पहला मुकाबला होगा. इसके बाद के मैच दोनों टीमों के प्रदर्शन और नतीजों पर निर्भर करते हैं. अब तक यह तय नहीं हो सका है कि मुकाबला किस वेन्यू पर खेला जाएगा. बता दें कि पीसीबी ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आएगी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी मैच खेलने से कोई आपत्ति नहीं है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को देखने की उत्सुकता दुनिया भर के क्रिकेट फैंस में होती हैं.

यह भी पढ़ें: WTC में हार के बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर भड़के Sachin Tendulkar, ट्विटर पर लगाई दोनों की क्लास

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.