श्रीलंका ने तोड़ा आयरलैंड का सपना, भारत में होने वाले ODI World Cup 2023 से बाहर हुई ये 4 टीमें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 25, 2023, 08:05 PM IST

World Cup Qualifiers sl vs ire Ireland have been knocked out Sri Lanka Scotland and Oman in super six

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: आयरलैंड की टीम वर्ल्डकप क्वालीफायर्स में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

डीएनए हिंदी: दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) की शानदार शतकीय पारी और फिर वनिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) की फिरकी के सामने आयरलैंड (Ireland Cricket) की पूरी टीम तहस नहस हो गई. श्रीलंका ने जिम्बाब्वे (Sri Lanka vs Ireland) में खेले जा रहे वर्ल्डकप 2023 क्वालीफायर्स (ICC Cricket World Cup Qualifiers) में आयरलैंड को 133 रन के विशाल अंतर से हराकर सुपर 6 में अपनी जगह पक्की कर ली है. श्रीलंका की जीत ने ओमान और स्कॉटलैंड को भी अगले दौर की टिकट दिला ही है. अब भारत में होने वाले वर्ल्डकप 2023 से आयरलैंड, यूएई, यूएसए और नेपाल की टीमें पूरी तरह बाहर हो गई हैं. वर्ल्डकप 2023 क्वालीफायर्स के 15वें मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 325 रन बनाए. 326 रन के जवाब में आयरिश टीम 31 ओवर में ही 192 रन पर ही ढेर हो गई. 

ये भी पढ़ें: 'इस तरह इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने नहीं डगमगाएंगे पैर', बल्लेबाजों को पोंटिंग ने दी ये सलाह 

आयरलैंड के कप्तान एंड्र्यू बालब्रीन ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पथुम निशंका और दिमुथ करुणारत्ने ने टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन 9वें ओवर में निशांका 20 रन बनाकर आउट हो गए. कुसम मेंडिज खाता भी नहीं खोल सके और बेरी मैकार्थी का शिकार हो गए. इसके बाद करुणारत्ने और समरविक्रमा ने पारी संभाली और टीम को 100 के पार पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए. टीम को स्कोर 200 के पार हो गया. 36वें ओवर में श्रीलंका को तीसरा झटका लगा, जब समरविक्रमा 82 रन बनाकर आउट हो गए. 38वें ओवर में आउट होने से पहले करुणारत्ने ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 103 गेंदों में 103 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल थे. चरिथ असलंका और धनंजय डीसिल्वा की उपयोगी पारियों की बदलौत श्रीलंका 300 के पार पहुंचने में कामयाब रही. 

श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने आयरिश बल्लेबाजों की एक न चली

326 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 60 के भीतर टीम के 4 टॉप बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इनमें से दो विकेट वनिंदु हसरंगा ने चटकाए. श्रीलंकाई गेंदबाजों की फिरकी के सामने कोई भी आयरिश बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका और पूरी टीम 192 रन पर 31 ओवर में ही ढेर हो गई. वनिंदु हसारंगा ने 10 ओवर में 79 रन देकर 5 विकेट चटकाए. महीश तिक्षणा ने 6 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा कसुन रजिथा, लहीरू कुमारा और कप्तान दासुन शनाका को भी एक एक सफलता मिली. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.