Shubman Gill के फैन हैं कप्तान रोहित शर्मा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले कह दी बड़ी बात 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 06, 2023, 07:35 PM IST

Rohit Sharma Praises Shubman Gill

Rohit Sharma On Shubman Gill: शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इस साल उनके बल्ले से दनादन रन निकले हैं. WTC Final 2023 में भी शुभमन गिल से बड़ी पारी की उनम्मीद है और कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पूरा भरोसा जताया है. 

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में विराट और रोहित शर्मा जैसे सीनियर्स के साथ शुभमन गिल पर भी टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा को अपने युवा खिलाड़ी पर पूरा भरोसा है और उन्होंने कहा है कि वह इस अहम मुकाबले के लिए गिल को कोई सलाह नहीं दे रहे हैं. ओवल में बुधवार को फाइनल मैच शुरू होगा और टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. हालांकि पिछली बार न्यूजीलैंड विजेता बनी थी लेकिन इस बार टीम सारी कसर निकालना चाहेगी. 

शुभमन गिल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पर होगी बड़ी जिम्मेदारी 
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. उन्होंने मैच से पहले युवा ओपनर की तारीफ करते हुए कहा, 'शुभमन आत्मविश्वास से भरा हुआ खिलाड़ी है. उसे अपने गेम के बारे में सब कुछ पता है और उसे पता है कि किन परिस्थितियों में कैसे खेलना है. वह शानदार फॉर्म में हैं और पूरे देश का स्टार है. मुझे नहीं लगता है कि शुभमन गिल को कोई भी सलाह देने की जरूरत नहीं है. वह शानदार फॉर्म में है और उसे अपने अंदाज में ही खेल का लुत्फ लेना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: Rohit Sharma नहीं खेलेंगे WTC Final? नेट प्रैक्टिस के दौरान अंगूठे में लगी चोट

साल 2023 में शानदार फॉर्म में हैं शुभमन गिल 
शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो इस साल वह शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है जबकि टेस्ट और टी20 में भी शतक लगा चुके हैं. आईपीएल में उनके नाम 3 शतक रहे और वह इस सीजन के ऑरेंज कैप विजेता भी हैं. गिल को इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है. अब पूरे देश को उम्मीद है कि वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं. मैच से पहले थोड़ा वक्त निकालकर गिल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के साथ फुटबॉल मैच देखने भी गए थे. 

यह भी पढ़ें: WTC: ओवल की पिच की तस्वीर आई सामने, सोशल मीडिया यूजर्स में प्लेइंग 11 को लेकर मचा बवाल  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shubman gill rohit sharma IND vs AUS WTC Final 2023 WTC Final