WTC Final 2023: दूसरी पारी में नहीं खेलेंगे अजिंक्य रहाणे? जानें कितनी गंभीर है उंगली की चोट 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 10, 2023, 01:54 PM IST

Ajinkya Rahane Finger Injury Updates

Ajinkya Rahane Injury Updates: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली पारी में  अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जुझारू पारी खेली है. हालांकि मैच के तीसरे दिन चोटिल हो गए थे और अब फैंस परेशान हैं कि रहाणे बैटिंग के लिए दूसरी पारी में आएंगे या नहीं 

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अब तक ऑस्ट्रेलिया हावी दिख रही है. एक ओर जहां कंगारू गेंदबाजों के सामने सभी बल्लेबाज सरेंडर करते दिखे, रहामे ने मुश्किल हालत में टीम को संभाला है. फैंस को उम्मीद है कि वह दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करेंगे लेकिन शुक्रवार को उनकी उंगली में चोट लग गई थी. अब उनकी चोट कितनी गंभीर है और वह बल्लेबाजी करेंगे या नहीं इसका खुलासा उन्होंने ही किया है. 

पैट कमिंस की गेंद पर लगी थी हराणे को चोट 
मैत के तीन दिन पूरे हो चुके हैं और अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 296 रनों की लीड ले ली है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए पहली पारी में 89 रनों का स्कोर बनाकर टीम को 296 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इसी दौरान पैट कमिंस की गेंद पर रहाणे की उंगली में चोट लग गई थी और उन्हें काफी दर्द भी हो रहा था. हालांकि तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें काफी दर्द हुआ लेकिन वह खेल पूरा करेंगे और चोट इतनी गंभीर नहीं है कि वह दूसरी पारी में बैटिंग न करें.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने मां के लिए कही दिल जीत लेने वाली बात, जानें कैसा है किंग और उनकी मां के बीच रिश्ता

भारत को जीत के लिए करना होगा चमत्कार 
ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी बढ़त ले ली है लेकिन बचे हुए दो दिन के गेम में टीम इंडिया वापसी कर सकती है. अगर भारतीय टीम दिन की शुरुआत से ही दबाव बना ले और ऑस्ट्रेलिया की लीड को 350 से ऊपर न जाने दो भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी. साथ ही भारतीय बल्लेबाजों को आक्रामक रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा और शुरुआत से ही रन बनाने होंगे और विकेट भी बचाकर रखना होगा. इन हालात में ओपनिंग जोड़ी और विराट कोहली से बड़ी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: सिराज-शार्दुल के बाद किंग और प्रिंस कर दें ये काम तो ट्रॉफी के साथ घर लौटेगी टीम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.