डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का विजेता 11 जून को तय हो जाएगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया की स्थिति काफी मजबूत लग रही है. पहली पारी में 469 रन बनाने के बाद भारतीय टीम को 296 के स्कोर पर समेटने वाली ऑस्ट्रेलिया अब भारत के सामने बड़ा लक्ष्य देने के लिए तैयार है. आंकड़े बता रहे हैं कि इंग्लैंड के द ओवल में 263 रन सबसे बड़ा चेज है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का टोटल स्कोर 300 के पार पहुंच चुका है. अभी खेल के पूरे दो दिन बचे हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए टेस्ट बचाना ही बहुत बड़ी बात होगी. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है और इस बार भी निराशा के साथ वापस जाने की उम्मीद लग रही है.
ये भी पढ़ें: क्या बारिश से मिलेगा भारत को सहारा? जानें ओवल में कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम
इस मुकाबले में टीम इंडिया से कई गलतियां हुईं. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर सबसे अच्छा फैसला माना जा रहा था और भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत भी अच्छी की और जल्दी जल्दी 3 विकेट निकाल दिए. हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के सामने भारतीय गेंदबाज बेअसर दिखाई दिए. दोनों ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को कोई और झटका नहीं लगने दिया और टीम को 327 के स्कोर तक पहुंचा दिया. दूसरे दिन भारत ने जल्दी जल्दी विकेट निकाले और 469 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल के साथ कप्तान रोहित टीम के लिए ज्यादा बड़ी साझेदारी नहीं कर सके.
300 के आसपास का लक्ष्य चेज करना यहां मुश्किल
न विराट को बल्ला चला और न आईपीएल सुपरस्टार गिल कुछ कमाल कर पाए. यही नहीं 2 महीने से इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. वो तो शुक्र हो शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा का जिन्होंने अजिंक्या रहाणे का साथ दिया और टीम को 300 के करीब पहुंचाने में मदद की. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बढ़त हासिल की और अगर उन्होंने 200 रन भी और जोड़ लिए तो भारत के लिए यह टेस्ट जीतना लोह के चने चबाने जितना कठिन हो जाएगा. इस पिच पर इंग्लैंड ने सबसे बड़ा चेज 263 रन का किया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के ऊपर पहुंच चुका है. देखना ये होगा कि भारत के सामने खिताब जीतने के लिए कितने रनों का लक्ष्य मिलता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.