Team India की वो पांच गलतियां, जिसकी वजह से लगातार दूसरी बार गंवानी पड़ी WTC की ट्रॉफी

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Jun 11, 2023, 07:20 PM IST

wtc final ind vs aus 5 reason behind losing world test championship final rohit sharma virat kohli 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 444 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया 234 रन पर ही ढेर हो गई.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया हार गई. ये लगातार दूसरी बार है जब भारतीय टीम खिताब से चूक गई है. इससे पहले 2021 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से फाइनल हार गई थी. इस बार सामने ऑस्ट्रेलिया थी और टीम इंडिया इस बार भी सामने नहीं टिक पाई. भारतीय टीम 2 साल बाद भी अपनी पिछली गलती से नहीं सीख पाई और लगातार दूसरी बार फाइनल मुकाबला हार गई. इस दौरान भी भारतीय टीम से कई गलतियां हुईं. पहले दिन से लेकर आखिरी दिन के खेल के दौरान ऐसे बहुत कम ही मौके थे जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर हावी नजर आई. चलिए जानते हैं कौन से ऐसे पांच वजह हैं जिसकी वजह से भारतीय टीम को गंवानी पड़ी ट्रॉफी. 

ये भी पढ़ें: बोलैंड की चाल में फंसे कोहली, एक गलती और स्टीव स्मिथ ने उड़ते हुए पकड़ लिया कैच

रवि अश्विन को प्लेइंग 11 से बाहर रखना

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो इस पिच पर सही साबित हुआ लेकिन सबसे बड़ी खबर ये थी कि रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. उन्होंने एक अतरिक्त तेज गेंदबाज खिलाया लेकिन इसका फायदा नहीं देखने को मिला, हालांकि अश्विन की कमी लगातार पूरे मैच के दौरान खली. 

अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर बनाने देना

पहली पारी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए और 76 के स्कोर पर 3 विकेट चटका दिए. इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने रिकॉर्ड साझेदारी कर भारतीय टीम के शुरुआती सफलताओं पर पानी फेर दिया. इस दौरान भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की और रिकॉर्ड तोड़ डाला. 

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर्स का पहली पारी में फ्लॉप होना

भारतीय बल्लेबाजों ने आईपीएल में जिस अंदाज से रन बनाए उसे देखते हुए लग रहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कंगारू बल्लेबाजों के खैर नहीं होगा लेकिन हुआ उसके विपरीत. आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल तो दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ31 रन बना सके. रोहित का बल्ला भी शांत रहा और विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए. 

स्मिथ और लाबुशेन को जल्दी आउट न कर पाना

एक समय भारतीय टीम ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 76 के स्कोर प टॉप 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था जिसमें दुनिया से नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी शामिल थे. हालांकि उसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेंड को आउट करने में भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूट गए. पहले दिन तो ये दोनों आउट नहीं हुए और दूसरे दिन जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की ओर ले जा चुके थे. 

दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फ्लॉप होना

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी. इसके बाद भारत को 444 रन का लक्ष्य मिला. दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज पहली पारी से सबक नहीं ले सके और एक भी बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे. टीम इंडिया 234 रन ही बना सकी और 209 रन से हारकर दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई. 

यह भी पढ़ें: WTC Final: भारत जीते या ऑस्ट्रेलिया इतिहास बनना तय, जीतने वाली टीम रच देगी इतिहास 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.