डीएनए हिंदी: कहते हैं किस्मत भी बहादुरों का ही साथ देती है. इसका ताजा उदहारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में देखने को मिला. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में भाग्य ने एक बार नहीं बल्कि दो बार बहादुरों का साथ दिया. खेल के दूसरे दिन जब अजिंक्या रहाणे 17 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें LBW आउट कर दिया था और अंपायर ने भी आउट का डिसिजन दे दिया लेकिन रहाणे ने जब रिव्यू लिया तो उसमें देखा गया कि वह नो बॉल है. इसके बाद आज शार्दुल ठाकुर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. गेंदबाज वही थे और बल्लेबाज इस बार शार्दुल ठाकुर थे. इस बार भी ठाकुर को अंपायर ने LBW करार दिया लेकिन कमिंस का पैर इस बार भी पॉपिंग क्रीज के बाहर था.
ये भी पढ़ें: रहाणे और शार्दुल ने बचाई टीम इंडिया की लाज, ट्विटर यूजर्स ने कोहली और रोहित का उड़ाया मजाक
इन दोनों मौकों पर अगर नो बॉल नहीं होती तो भारतीय टीम यहां तक नहीं पहुंचती और शायद दूसरे दिन ही ऑलाउट हो गई होती. रहाणे ने इसके बाद जमकर बल्लेबाजी की और भारत को 200 के पार पहुंचाया. उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ बेहतरीन साझेदारी की और भारत को 260 के पार पहुंचाया.
बुधवार से इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल में शुरू हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम ने तीसरे दिन लंच तक 260 रन बना लिए थे. रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच 109 से रनों की साझेदारी हो चुकी थी लेकिन लंच के बाद रहाणे शानदार कैच की बदौलत अपना विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा जहां 15 रन बनाकर आउट हुए तो गिल 13 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली ने 14 और चेतेश्वर पुजारा ने भी 14 रन की पारी खेली. केएस भरत 5 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: जिस पिच पर ढेर हुए आईपीएल के शेर, वहीं Ajinkya Rahane ने कंगारू गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.