WTC Final: Rohit Sharma के इस शॉट ने तोड़ा Mitchell Starc का गुरूर, आप भी बार बार देखना चाहेंगे ये Pull Shot

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 10, 2023, 11:45 PM IST

wtc final ind vs aus rohit sharma pull shot six on mitchell starc india vs australia virat kohli rahane

WTC 2023 Final जीतने के लिए भारतीय टीम के सामने 444 रन का लक्ष्य है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का चैंपियन कौन होगा? इसका फैसला कल हो जाएगा. भारत के सामने 444 रन का विशाल लक्ष्य है, जो क्रिकेट इतिहास में आज तक चेज नहीं हुआ है. भारतीय टीम अगर ये कारनामा करती है तो इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से उन खिलाड़ियों का नाम लिखा जाएगा, जो इसे मुकम्मल करने में अपना योगदान देंगे. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 164 रन बना लिए हैं और उनके 7 विकेट अभी सुरक्षित हैं. विराट कोहली 44 और अजिंक्या रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले रोहित शर्मा और गिल ने पारी की शुरुआत की और तेजी से रन बनाए. रोहित के एक शॉट ने तो कंगारू टीम के हौसलों को भी तोड़ कर रख दिया. 

ये भी पढ़ें: Shubman Gill को दिया गया गलत आउट? हरभजन सिंह ने बताया कैसे लिया गया जल्दबाजी में फैसला

चौथी पारी के 7वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क की शॉर्ट पिच गेंद को रोहित शर्मा ने पुल कर स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया. इस शॉट को देखने को बाद स्टेडिमय में मौजूद अनुष्का शर्मा भी झूम उठीं. रोहित की वाइफ रितिका सजदेह भी इस शॉट का जश्न मनाने से खुद को नहीं रोक पाई. इसके अलावा पूरे स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस झूम उठे. कई दर्शकों को मुंह तो खुले के खुले रहे गए. मिचेल स्टार्क भी इस शॉट को देखकर हैरान रह गए. रोहित यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और बेहतरीन पुल शॉट का नाजार पेश किया. 

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी. एलेक्स कारी ने 105 गेंद में 66 और मिचेल स्टार्क ने 47 गेंद में 51 रन बनाए. दोनों ने सातवें विकेट के लिये 120 गेंद में 93 रन की साझेदारी की. पैट कमिंस ने अपना विकेट गिरने के बाद पारी समाप्ति की घोषणा की लेकिन उससे पहले 87 गेंद में 69 रन जोड़े. टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य 418 रन का रहा है जो सफलतापूर्वक हासिल किया गया है जबकि इस मैदान पर 263 रन का रिकॉर्ड चेज दर्ज है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 43 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. पुजारा भी 23 रन बनाकर चलते बने हैं. अब भारत की जीत की सारी उम्मीदें विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे की साझेदारी पर टिकी है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने विराट और रोहित को लताड़ा, रहाणे और शार्दुल की तारीफ में कह दी ये बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

WTC Final virat kohli Ajinkya Rahane rohit sharma mitchell starc IND vs AUS