डीएनए हिंदी: चौथे दिन चाय के समय से ठीक पहले शुभमन गिल का विकेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विवाद का विषय बन गया. अब सवाल ये नहीं है कि भारत जीतेगा या नहीं सवाल ये भी नहीं है कि शुभमन गिल आउट थे या नहीं. सवाल ये उठ रहा है कि थर्ड अंपायर ने फैसला लेने में इतनी जल्द क्यों की. दरअसल स्कॉट बोलैंड चाय के समय से ठीक पहला लास्ट ओवर करने आए. उनके इस ओवर की पहली गेंद शुभमन गिल के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड स्लिप में पहुंची. वहां कैमरून ग्रीन ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका लेकिन इस दौरान वह गेंद को सही से कलेक्ट नहीं कर पाए. ग्राउंड्स अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली लेकिन फैसला नहीं बदला.
ये भी पढ़ें: भारत के हाथ से निकली जीत? द ओवल में कंगारुओं की स्थिति मजबूत, आंकड़े भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ
क्यों नहीं होना चाहिए था गिल को आउट?
क्रिकेट में ऐसे कई नियम हैं जो इस खेल को रोमांचक के साथ आसान भी बनाते हैं. यही वजह है कि किसी भी फैसले को फैंस के लिए समझना मुश्किल नहीं होता. जिस स्थिति में कैमरून ग्रीन के कैच पकड़ी थी, वहां उनकी उंगलियां गेंद के नीचे होने चाहिए थे. लेकिन जब ग्रीन ने कैच पकड़ी तो गेंद जमीन को लग रही थी. नियम ये कहता है कि अगर आप कैच पकड़ते हैं तो गेंद जमीन से नहीं लगनी चाहिए. ग्रीन की दो अंगुलियां गेंद के नीचे थी और एक अंगुली बाद में आई. ऐसे में गिल कहीं से भी आउट नहीं थे. थर्ड अंपायर के पास डिसिजन गया लेकिन उन्होंने न गेंद को फ्रीज कर के देखा और न ही करीब से देखने की कोशिश की और डिसिजन ले लिया. गिल 18 रन बनाकर आउट हुए.
हरभजन सिंह और सुनील गावस्कर ने बताया क्यों नॉट आउट थे गिल?
चाय के समय के बाद हरभजन सिंह ने बताया और समझाया कि शुभमन गिल के साथ गलत फैसला लिया गया है. उन्हें नॉट आउट देना चाहिए था. हरभजन सिंह ने कहा कि गेंद के नीचे ग्रीन की अंगुलियां नहीं थी इसलिए उन्हें नॉटआउट देना चाहिए था. लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने भी बताया कि वह क्यों नॉटआउट होने चाहिए थे.
सोशल मीडिया पर भी मचा बवाल
गिल के विवादित फैसले के बाद थर्ड अंपायर रिचर्ड कैटलब्राह की काफी आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं.
फिलहाल भारतीय टीम को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य हासिल करना है. भारतीय टीम अगर ये लक्ष्य हासिल करती है तो यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी चेज होगी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे. भारतीय टीम 296 रन पर ऑलआउट हो गई थी. 173 रन की बढ़त हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने विराट और रोहित को लताड़ा, रहाणे और शार्दुल की तारीफ में कह दी ये बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.