WTC Final: Scott Boland की चाल में फंसे Virat Kohli, एक गलती और स्टीव स्मिथ ने उड़ते हुए पकड़ लिया कैच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 11, 2023, 04:29 PM IST

wtc final ind vs aus virat kohli dismissed by scott boland after steve smith flying catch

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम संघर्ष कर रही है. 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 5 विकेट गंवा दिए हैं.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के फाइनल दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने चौथे दिन के स्कोर में सिर्फ 5 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली को आउट करने के लिए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक चाल चली, जिसका कप्तान पैट कमिं सहित दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी हिस्सा थे. इस चाल में कोहली बुरी तरह फंस गए और दो गेंद बाद ही अपना विकेट गंवा बैठे. कोहली 49 रन बनाकर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे. 

ये भी पढ़ें: Shubman Gill के ट्वीट पर ट्विटर पर उबाल, जानें क्यों दे रहे फैंस सचिन तेंदुलकर से सीखने की सलाह   

भारतीय टीम को पांचवें दिन 280 रन और बनाने थे और उनके 7 विकेट सुरक्षित थे. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 44 और अजिंक्या रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद रहे. पांचवें दिन अगर कोहली क्रीज पर जमे रहते तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकते थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जस्टिन लैंगर ने भी इस बात को स्विकार किया था कि विराट कोहली अगर पांचवें दिन क्रीज पर अड़ जाते हैं तो मैच का नतीजा बदल सकते हैं. हालांकि निर्णायक दिन टीम इंडिया के फैंस ज्यादा देर जश्न नहीं मना सके और 179 के स्कोर पर विराट कोहली आउट हो गए. 

कमिंस की इस चाल से नहीं बच सके विराट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

विराट कोहली को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पूरी रणनीति तैयार की थी. पारी के 47वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की पहली ही गेंद पर विराट कोहली आउट होने से बचे. गेंद उनके बल्ले से करीब निकल गई लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की और ग्राउंड अंपायर ने नॉट आउट दिया तो रिव्यू ले लिया. हालांकि रिप्ले में भी साफ दिख रहा था कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ है. उसके एक गेंद के बाद बोलैंड ने गेंद थोड़ी बाहर की और इस बार कोहली बच नहीं सके. उन्होंने कवर ड्राइव करने की कोशिश की और बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद स्टीव स्मिथ के पास पहुंची. स्मिथ ने हवा में झलांग लगाते हुए कैच पकड़ा और सबसे बड़े खतरे को पवेलियन भेज दिया. 

यह भी पढ़ें: WTC Final: भारत जीते या ऑस्ट्रेलिया इतिहास बनना तय, जीतने वाली टीम रच देगी इतिहास 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.