डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) के फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन का खेल जारी है. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 422 रन बना लिए हैं और उनके अभी भी तीन विकेट हाथ में हैं. एलेक्स कैरी 22 और कप्तान पैट कमिंस 2 रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों के बीच 20 रन की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के स्कोर 327 रन से आगे खेलना शुरू किया. स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया तो ट्रेविस हेड ने भी 150 रन पूरे किए. दूसरे दिन भारतीय टीम को ट्रेविस हेड के रूप में पहली सफलता मिली. इसके बाद कैमरून ग्रीन भी जल्दी चलते बने. इसके बाद एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ के बीच साझेदारी पनपने लगी. इस जोड़ी को तोड़ने के लिए रोहित ने शमी को गेंद थमाई. शमी ने दोनों को काफी परेशान किया. इस दौरान रोहित शर्मा ने डीआरएस के दौरान ऐसा मजाक किया कि अंपायर भी कंफ्यूज हो गए.
ये भी पढ़ें: Steve Smith ने शतक जड़ तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन से रह गए पीछे
मामला 97वें ओवर का है जब शमी गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की आखिरी दो गेंद लगातार एलेक्स कैरी के पैड पर टकराई. दोनों पर अपील की गई लेकिन दोनों ही गेंद लेग स्टंप छोड़कर जा रही थी. ओवर की आखिरी गेंद पर मामला थोड़ा करीबी लगा तो रोहित शर्मा ने शमी से बात की और आखिरी में डीआरएस का ईशारा किया. ऐसा लगा कि भारत ने डीआरएस ले लिया है लेकिन रवींद्र जडेजा की हंसी ने बता दिया कि रोहित ने अंपायर के साथ भी मजाक कर दिया है.
रोहित ने डीआएस का ईशारा पूरा नहीं किया था. आपको बता दें कि डीआरएस की मांग के लिए अपने दोनों हाथों का उपयोग कर टी आकार बनाना होता है. इस दौरान एक हाथ दूसरे हाथ से संपर्क में रहना चाहिए. रोहित ने टी बनाया तो था लेकिन उन्होंने दाएं हाथ को बाएं हाथ से दूर रखा. इसलिए अंपायर ने भी डीआरएस का इशारा नहीं किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.