डीएनए हिंदी: बुधवार से लंदन के द ओवल में शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2023) के फाइनल (WTC Final) में कंगारुओं की स्थिति काफी मजबूत हो गई है. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया और दोनों ने रिकॉर्ड साझेदारी भी की. अब दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 327 रन से आगे खेलने शुरू करेगी तो स्टीव स्मिथ की नजर अपने शतक पर होगी. द ओवल में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. भारतीय टीम का टेस्ट में रिकॉर्ड देख फैंस जरूर निराश होंगे. भारत ने 57 बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और सिर्फ 9 मैच जीत पाई है. 28 मैच ड्रॉ हुआ है तो 20 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. अब रोहित शर्मा ने इसके बावजूद टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: Steve Smith ने पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
इसके अलावा आज के मैच में कई रिकॉर्ड बने. ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ डाला. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उनका स्ट्राइक रेट 82 के आसपास का रहा तो पंचत का 91 के आसपास का है. चलिए जानते हैं द ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले दिन कौन कौन से रिकॉर्ड बने.
WTC 2021-23 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट
81.91 - ट्रेविस हेड
80.81 - ऋषभ पंत
68.90 - जॉनी बेयरस्टो
66.04 - ऑली पॉप
WTC 2021-23 में स्मिथ और हेड के बीच साझेदारी
पारी: 8
रन: 695
औसत: 99.28
50/100: 1/3
उच्च स्कोर: 251*
ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ किसी भी विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी
386 - रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क, एडिलेड, 2012
334* - माइकल क्लार्क और माइक हसी, सिडनी, 2012
288 - रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क, सिडनी, 2012
251* - स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड, केनिंगटन ओवल, 2023
इंग्लैंड में चौथे विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़ी साझेदारी
388 - डॉन ब्रैडमैन और बिल पोंसफोर्ड बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 1934
251* - स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड बनाम भारत, द ओवल, 2023
243 - डॉन ब्रैडमैन और आर्ची जैक्सन बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1930
221 - सिडनी ग्रेगरी और हैरी ट्रॉट बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1896
214 - माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2013
ये भी पढ़ें: आईपीएल के स्टार इंटरनेशनल क्रिकेट में फेल, न बल्ले से निकला रन और न फिरकी आई काम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.