Yashasvi Jaiswal शतक लगाने के बाद पिता से बात करते हुए रोने लगे, जानें क्या हुआ ऐसा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 16, 2023, 10:07 AM IST

Yashasvi Jaiswal Century Father's Reaction

Yashasvi Jaiswal: वेस्टइंडीज में यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाकर टीम इंडिया के लिए अपने सफर की धमाकेदार शुरुआत की है. उनके प्रदर्शन पर परिवार के लोग भी काफी खुश हैं. अब उन्होंने बताया कि शतक के बाद पिता का रिएक्शन कैसा था.

डीएनए हिंदी: अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाकर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सबको प्रभावित कर लिया है. उनकी इस उपलब्धि पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी बहुत खुश हैं. इस खिलाड़ी को यहां तक पहुंचाने के लिए उनके पिता ने भी काफी संघर्ष किया है. यशस्वी ने बताया कि मैच के बाद उन्होंने अपने पिता को वीडियो कॉल किया था. इस दौरान दोनों काफी भावुक हो गए. विस्फोटक ओपनर ने कहा कि भारत में जब सुबह के 4.30 बजे के करीब हो रहे थे जब मैंने अपने पापा को वीडियो कॉल किया. उनसे बात करते वक्त मैं बहुत भावुक हो गया और आंसू निकल गए थे. बता दें कि बेटे के शतक लगाने की खुशी में पिता कांवड़ लेकर यात्रा पर निकल गए हैं. उन्होंने दोहरे शतक की मन्नत मांगी है. 

बेटे की उपलब्धि पर भावुक हुए यशस्वी के पिता 
यशस्वी जायसवाल की उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है लेकिन उनके पिता तो इस पर फूले नहीं समा रहे हैं. अपने हालिया इंटरव्यू में इस बल्लेबाज ने बताया, 'मैंने जब यहां से वीडियो कॉल किया था उस वक्त भारत में सुबह के 4.30 बज रहे थे. मैंने उनसे पूछा कि आप खुश हैं न?' यशस्वी ने कहा कि यह हम दोनों के लिए भावुक पल था और हम बात करते हुए खूब रोए. मैंने उनसे पूछा कि आप खुश हैं न और उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए बहुत खुश हैं और मुझे आगे और अच्छा करते देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: दंगल से लेकर प्रदर्शन तक, एक-दूजे की परछाई हैं Sangeeta Phogat और बजरंग पूनिया

यशस्वी के पिता भी बेटे के शानदार डेब्यू से बहुत खुश हैं लेकिन उन्हें मलाल है कि दोहरा शतक के इतने करीब पहुंच कर वह मौका चूक गए. वह फिलहाल सावन के महीने में कांवड़ यात्रा पर निकल गए हैं और बेटे के लिए दोहरा शतक की मन्नत मांगी है. बता दें कि क्रिकेटर का परिवार अभी भी यूपी के भदोही में ही रहता है लेकिन वह खुद क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए मुंबई में रहते हैं. डोमेस्टिक सर्कल में यशस्वी मुंबई की घरेलू टीम की ओर से ही खेलते हैं. 

यह भी पढ़ें: Asian Games के इतिहास का वह पहला एथलीट, जिसने भारत को दिलाया था गोल्ड

एक पारी के साथ यशस्वी ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड 
यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली और इस पारी के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. डेब्यू मैच में शतक के साथ सबसे बड़ी पारी खेली वाले वह तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा और शिखर धवन ही हैं. इसके अलावा डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. सबसे कम उम्र में डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले वह दुनिया के पांचवें खिलाड़ी हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.