IND vs WI 1st Test: Yashasvi Jaiswal ने शतक ठोकने के बाद Virat Kohli से की इस बात की शिकायत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 14, 2023, 07:49 PM IST

yashasvi-jaiswals-complain-to-virat-kohli about ball not travelling to the boundry line india vs west indies 

West Indies vs India 1st Test: डोमेनिका टेस्ट में भारतीय टीम की स्थिती काफी मजबूत लग रही है. उन्होंने पहली पारी में सिर्फ दो विकेट गंवाए हैं और 162 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

डीएनए हिंदी: डोमेनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन तक भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. खेल के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने शतक जड़ा और यशस्वी ने भी डेब्यू में शतक जड़कर इतिहास रचा. हालांकि शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके और जल्द ही पवेलियन लौट गए. अब विराट कोहली और जायसवाल क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 205 गेंदों में 72 रन की साझेदारी हो चुकी है. डोमिनिका में वेस्टइंडीज और भारत के बीच चल रहे पहले टेस्ट का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा यशस्वी जयसवाल की बल्लेबाजी. हालांकि शानदार शतक जड़ने के बावजूद वह विराट कोहली से शिकायत करते देखे गए. 

ये भी पढ़ें: 20 साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने कोलंबो में मचाया गदर, तूफानी शतक दिलाई जीत

पहले दिन से ही यह पिच काफी धीमी है और स्पिनर्स को मदद मिल रही है. रविचंद्रन अश्विन ने पहले ही दिन 5 विकेट चटकाकर यह साबित भी किया. इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं है. दूसरे दिन भी कुछ अलग नहीं था. जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने रनों का अंबार लगाया और भारत को वेस्टइंडीज की पहली पारी के स्कोर से आगे निकाल दिया. 

दूसरे दिन ही भारत की पकड़ हुई मजबूत

दूसरे दिन पहले सत्र में 66 रन बने, जबकि दूसरे सत्र में दोनों बल्लेबाजों ने रनगति तोज की और 99 रन बनाए. हालांकि रनगति फिर से कम हो गई और तीसरे सत्र में कोहली और जयसवाल मिलकर सिर्फ 67 रन ही बना सके. जिससे भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट गंवाकर 312 रन बना लिए. टीम इंडिया की कुल बढ़त अब 162 रन की हो गई है. 

ये भी पढ़ें: गॉल में होगी पाकिस्तान के गेंदबाजों की कुटाई या बाबर और रिजवान का गरजेगा बल्ला? जानें कैसी है पिच

आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस का मनोरंजन करने वाले जायसवाल ने इस धीमी पिच पर धैर्य और संतुलित तकनीक का प्रदर्शन किया. हालांकि वह कोहली से शिकायत करते हुए सुना गए कि कैसे उनके सबसे आक्रामक शॉट सीमा रेखा तक पहुंचने में असफल हो रहे थे. कोहली से जायसवाल ने कहा, “जोर से मार रहा हूं, जा ही नहीं रही है."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.