धोनी और विराट से लेकर रोहित शर्मा तक, किस कप्तान के लिए क्या बोले युजवेंद्र चहल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 06, 2023, 11:53 AM IST

Yuzvendra Chahal: भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच के पहले युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम के कप्तानों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

डीएनए हिंदी: भारत के दिग्गज गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल नाम जरूर होता है. चहल एक ऐसी खिलाड़ी हैं जो कि MS धोनी से लेकर विराट कोहली, रोहित शर्मा, और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल चुके हैं. धोनी की कप्तानी में ही चहल ने डेब्यू किया था, वो अब तक कुल 4 कप्तानों के अंडर क्रिकेट खेल चुके हैं. ऐसे में जब उनसे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले इन कप्तानों के बीच अंतर पूछा गया, जिसको लेकर उन्होंने शानदार जवाब दिया गया. चहल ने अपने चारों कप्तानों को लेकर बयान दिया है.

दरअसल, इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं. इस मौके पर चहल भी टीम के साथ हैं. चहल ने दूसरे टी20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं इसे इस तरह देखता हूं कि आपके परिवार में चार भाई हैं। बड़े भाई, वे माही भाई हैं, फिर विराट, रोहित और अब हार्दिक आए.'

ये भी पढ़ें: Jos Buttler और Philip Salt के तूफान को रोक पाएंगे मार्क वुड? जानें कहां और कब देखें लाइव

कप्तान कोई भी हो, बरकरार रहती है आजादी

धोनी, कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर चहल ने कहा है कि कप्तान कोई भी रहे समीकरण वही रहता है. कुछ नहीं बदलता है. मैदान पर हर कोई चाहता है कि उसकी टीम जीते. एक गेंदबाज के तौर पर वह हमें आजादी देते हैं, जो आजादी हमें पहले मिलती थी, वही आजादी अब हार्दिक हमें दे रहे हैं. हम (गेंदबाज) अपनी फील्ड खुद तय कर सकते हैं.

चहल ने अपने पुराने कप्तानों को लेकर कहा है कि यहां तक कि हार्दिक भी गेंदबाजों के कप्तान हैं, यदि हमारी योजना काम नहीं करती है, तो वह अपना इनपुट देते हैं. इसलिए जब नेतृत्व की बात आती है तो कोई संपूर्ण परिवर्तन नहीं होता है. गेंदबाज (टीम इंडिया में) को हमेशा अपने कप्तान से वह आजादी मिलती है जिसकी उसे जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें- बारिश में धुल जाएगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20? जानें क्या है मौसम का पूर्वानुमान

प्लेइंग इलेवन को लेकर हुईं दिक्कतें

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने पिछले काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा तो रहे हैं, मगर उन्हें टीम कॉम्बिनेशन के चलते कई बार प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में भी उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था. हालांकि वो  टीम स्क्वॉड का हिस्सा है. बता दें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज का दूसरा मैच गुयाना में होना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ms dhoni virat kohli rohit sharma Hardik Pandya yuzvendra chahal