SL Vs NZ Test: दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की जीत से भारत को लगेगा झटका, WTC प्वाइंट्स टेबल की बदलेगी सूरत

SL Vs NZ Test WTC Points Table: श्रीलंका ने गॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड को मात दी थी और दूसरे टेस्ट में भी अब तक मजबूत स्थिति में है. अगर मेजबान टीम कीवियों को दूसरे टेस्ट मुकाबले में हरा देती है, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में समीकरण कितना बदलेगा?

स्मिता मुग्धा | Updated: Sep 29, 2024, 06:30 AM IST

1

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में अब तक काफी रोमांचक उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. गॉल में पहले टेस्ट में श्रीलंका ने मेहमानों को 63 रनों से मात दी थी. इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल पर श्रीलंकाई टीम ऊपर पहुंचकर तीसरे नंबर पर काबिज हो गई है. 

2

इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का PCT 71.67 है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसका PCT 62.5 है. तीसरे नंबर पर काबिज श्रीलंका का PCT 50.00 है और दोनों टीमों के बीच 21.67 पीसीटी का फर्क है. ऐसे में भारत को कोई नुकसान होता नहीं दिख रहा है.

3

अगर श्रीलंका दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो ज्यादा नुकसान न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड जैसी टीमों को लगेगा. इन टीमों के लिए अब टॉप-2 में जगह बनाने की संभावना क्षीण हो सकती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल टॉप-2 टीमों के बीच ही होता है.

4

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिप प्वाइंट टेबल में अभी दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. मौजूदा स्थिति (27 सितंबर) में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 12.5 PCT का अंतर है. अगर श्रीलंका की टीम दूसरा टेस्ट जीतने में कामयाब भी होती है, तो ऑस्ट्रेलिया की स्थिति में कोई बड़ा फर्क नहीं आने वाला है.

5

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. दोनों मुकाबले गॉल के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. श्रीलंकाई टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बनाए हुए है. होम ग्राउंड पर क्लीन स्वीप के लिए मेजबान टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी.