डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भरपूर रोमांच देखने को मिला. एशेज सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई है. पांचवा टेस्ट इंग्लैंड ने आखिरी दिन जीत लिया है लेकिन इससे पहले स्टीव स्मिथ के कैच को लेकर नया बवाल हो गया था. स्टीव स्मिथ का कैच इंग्लैंड बेन स्टोक्स पकड़ लिया था, इसके बावजूद उन्हें नॉट आउट दे दिया गया लेकिन क्यों चलिए समझते हैं.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान मोईन अली ने इस ओवर की पहली गेंद डाली तो स्मिथ ने इसे एक पैर आगे निकालकर रोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके ग्लव्स से टकराकर लेग स्लिप की ओर उड़ गई। यहां खड़े फील्डर बेन स्टोक्स तुरंत हरकत में आए और छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें- बुमराह की कप्तानी में धोनी के सुपरस्टार की चमकी किस्मत, IPL 2023 में 35 छक्के जड़कर छोड़ी थी छाप
बेन स्टोक्स ने लिया रिव्यू
कैच पकड़ने के बाद बेन स्टोक्स सेलिब्रेशन के लिए बॉल ऊपर फेंकनी चाही, लेकिन ये बॉल नीचे गिर गई. ये देख इंग्लिश खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन ये क्या? अंपायर ने इसे आउट देने से मना कर दिया. इसके बाद स्टोक्स ने तुरंत रिव्यू भी ले लिया. थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज चेक किया तो पता चला कि बॉल ग्लव्स को छूकर निकली है, लेकिन जैसे ही स्टोक्स ने कैच लेकर हाथ नीचे किया उनका हाथ जांघ से टकरा गया और इसी वजह से गेंद गिर गई
यह भी पढ़ें- Stuart Broad के अलावा इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने भी टेस्ट क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट
अंपायर ने नहीं माना आउट
ऐसे में अंपायर ने माना कि स्टोक्स का ये ‘क्लीन कैच’ नहीं है. इसी का फायदा स्टीव स्मिथ को मिला और वे अहम मोड़ पर आउट होने से बच गए. इंग्लैंड के लिए ये बहुत बड़ा विकेट साबित होता, लेकिन लंच तक स्मिथ 40 रन बनाकर नाबाद रहे. बाद में उस्मान ख्वाजा ने मजे लेते हुए कहा- स्टोक्स तुमने तो मैच ही गिरा दिया, दोस्त.
यह भी पढ़ें- मैच के दौरान मैदान में आया सांप, वीडियों में देखें खिलाड़ियों को रिएक्शन
हालांकि, बाद स्टीव स्मिथ समेत पूरी ऑस्ट्रेलिया की पारी जल्दी ही खत्म हो गई थी. इंग्लैंड ने यह मैच जीत लिया और एशेज की सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है. इस मैच के बाद इंग्लैंड के प्लेयर स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली ने संन्यास भी ले लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.