Asia Cup में कितनी बार होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, जानें क्या है पूरा समीकरण

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 02, 2023, 12:15 PM IST

Asia Cup 2023 Ind vs Pak 

Ind vs Pak: भारत पाकिस्तान मुकाबला पूरी दुनिया के लिए अहम होता है और एशिया कप में 15 दिन में तीन बार भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हो सकता है.

डीएनए हिंदी: एशिया कप का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है और 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला दो सितंबर को पाकिस्तान से खेलेगी. मेजबान होने के बावजूद बीसीसीआई के आपत्ति के चलते भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. ऐसे में लोगों के मन में बड़ा सवाल यही है कि आखिर इस बार भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला कितनी बार होगा. बता दें कि लीग मैच के अलावा भारत पाकिस्तान दो और बार भिड़ सकते हैं. 

बता दें कि भारत दो सितंबर को पाकिस्तान से खेलने के बाद कैंडी में ही चार सितंबर को नेपाल से खेलेगा. ग्रुप लीग के अलावा भी आखिर कैसे दो मैच पाकिस्तान के साथ खेल सकता है. यह जानना काफी अहम है. संभावनाएं हैं कि सुपर फोर में भारत और पाकिस्तान का एक मुकाबला हो सकता है.

यह भी पढ़ें- दूसरा टेस्ट जीतने से महज 8 विकेट दूर भारत, बल्लेबाजों के तूफान के बाद बॉलर्स पर टिकी उम्मीदें

टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और नेपाल है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि टीम इंडिया अगले राउंड में पहुंच जाएगी. वहींपाकिस्तान को लेकर भी यही संभावना है. ऐसे में दोनों टीमें 10 सितंबर को कोलंबे में आमने-सामने हो सकती हैं. ग्रुप ए में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- इन दो पाकिस्तानी गेंदबाजों ने छुड़ाए श्रीलंका के छक्के, एक ने लिए 3 तो दूसरे ने चटकाए 4 विकेट

फाइनल में हो सकती है भारत पाक जंग

अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 में शानदार प्रदर्शन करती हैं तो दोनों का मुकाबला फाइनल में 17 सितंबर को एशिया कप के फाइनल के तौर पर भी हो सकता है. इसके लिए दोनों टीमों को सुपर-4 राउंड में शीर्ष दो में रहना होगा. अगर भारत-पाकिस्तान की टीमें शीर्ष दो में रहती हैं तो कोलंबो में 15 दिनों में तीसरी बार लोगों को भारत पाक मैच का रोमांच देखने को मिलेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.