Border-Gavaskar Trophy के लिए Team India का ऐलान, मोहम्मद शमी आउट, जानें कौन-कौन हैं टीम में

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 26, 2024, 01:47 AM IST

Team India Squad For Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया में Border-Gavaskar Trophy के लिए होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान BCCI ने शुक्रवार देर रात कर दिया है. इस अहम दौरे पर कई नए चेहरों को जगह मिली है.

Team India Squad For Australia Tour: न्यूजीलैंड के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज में भले ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की हालत लगातार दूसरे टेस्ट मैच में खराब चल रही है, लेकिन इस सीरीज के बीच में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. इस मुश्किल दौरे पर 18 सदस्यीय भारतीय टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी सलेक्टर्स ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर ही रखी है, लेकिन आश्चर्यजनक तरीके से जहां अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी है, वहीं युवा चेहरों पर खूब यकीन जताया है. टीम में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी के बैकअप के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को जगह दी गई है, जबकि तेज गेंदबाजों के बीच प्रसिद्ध कृष्णा शामिल किए गए हैं. इसके अलावा टी20 में लंबे-लंबे शॉट्स लगाकर पॉपुलर हुए नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को भी पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट के लिए यह है टीम कॉम्बिनेशन
सलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच के लंबे दौरे के लिए टीम को संतुलित कॉम्बिनेशन देने की कोशिश की है. ऑस्ट्रेलिया की पिचों को तेज माना जाता है. इस कारण टीम में 5 तेज गेंदबाज, 3 स्पिनर और 10 बल्लेबाज शामिल किए गए हैं. टीम में 3 ओपनर (Shubman Gill को भी गिनें तो 4 ओपनर), 2 विकेटकीपर (केएल राहुल को भी गिने तो कुल 3 विकेटकीपर) शामिल हैं. इनमें 5 बढ़िया ऑलराउंडर भी हैं. हालांकि बैटिंग में लगातार फ्लॉप चल रहे केएल राहुल को जगह मिलने पर अंगुलियां उठ सकती हैं.

.

तेज गेंदबाजों के कंधे पर रहेगा असली बोझ
जसप्रीत बूमराह (Jasprit Bumrah) की अगुआई में कुल 5 प्रमुख तेज गेंदबाज शामिल किए गए हैं, जिनमें बूमराह के अलावा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), आकाशदीप (Akashdeep), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और नवोदित सनसनी हर्षित राणा (Harshit Rana) शामिल हैं. 

क्या नीतीश भर पाएंगे हार्दिक पंड्या की जगह?
सलेक्टर्स ने 5 तेज गेंदबाजों का साथ देने के लिए तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को भी टीम में मौका दिया है, जिन पर अब तक टी20 क्रिकेट का ही ठप्पा लगा रहा है. नीतीश रेड्डी ने हालिया समय में सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए जोरदार खेल दिखाया है. इस लिहाज से उनसे बेहद उम्मीदें लगाई गई हैं. एक तरीके से नीतीश को टीम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह मिली है, जो टीम इंडिया के मध्य क्रम का अहम हिस्सा रहे हैं. ऐसे में नीतीश के कंधे पर हार्दिक की जगह भरने का बड़ा बोझ रहेगा.

स्पिन डिपार्टमेंट में खल सकती है कलाई के स्पिनर की कमी
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कलाई के स्पिनर्स यानी दाएं हाथ के लेग स्पिनर या बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज के खिलाफ कमजोरी जगजाहिर है. इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम में कुलदीप यादव के ग्रोइन इंजरी के कारण उपलब्ध नहीं होने से कोई कलाई का स्पिनर शामिल नहीं है. स्पिनर्स में दो ऑफ स्पिनर आर. अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर व एक खब्बू लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा शामिल हैं. वॉशिंगटन सुंदर को पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में जोरदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. सुंदर इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अब तक कुल 11 विकेट चटका चुके हैं, जिनमें पहली पारी में 59 रन देकर 7 विकेट भी शामिल हैं. इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने अश्विन की मौजूदगी के बावजूद अपनी ऑफ स्पिन में वैराइटी बॉलिंग से सभी को प्रभावित किया है. सुंदर की इस गेंदबाजी के कारण अक्षर पटेल को टीम में जगह नहीं मिली है. 

यह है ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.