डीएनए हिंदी: ICC विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होगा. ऐसे में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर संशय की स्थिति है. इसके चलते भारत टीम प्लेइंग इलेवन में प्रयोग कर रही है. ऐसे में दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय टीम मैनेजमेंट को वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा सुझाव दिया है. अश्विन ने कहा है कि मैनेजमेंट को युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के नाम पर गौर करने की सलाह दी है.
अश्विन ने कहा है कि तिलक वर्मा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 मैचों में मथ्यक्रम में जबरदस्त छाप छोड़ी. तिलक ने डेब्यू मैच में 39 और दूसरे टी20 में 51 रन की पारी खेली. अश्विन को लगता है कि तिलक भारतीय टीम के मध्यक्रम की समस्याओं को दूर कर सकते हैं. अश्विन का मानना है कि तिलक का गेम रोहित शर्मा की तरह है.
यह भी पढ़ें- अगर आज हारा भारत तो खत्म हो जाएगी 17 साल की बादशाहत, हार्दिक के हाथ में है लाज
रोहित की तरह पुल शॉट खेलते हैं तिलक वर्मा
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा, ''तिलक वर्मा जिस तरह उभरकर सामने आए हैं, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वह पहले टी20 मैच में धीमी पिच पर भी जबरदस्त लय में नजर आ रहे थे. उनका बैटिंग स्टाइल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले किसी भारतीय खिलाड़ी से बिल्कुल अलग है. उनका गेम काफी हद तक रोहित शर्मा से मिलता-जुलता है, वह पुल शॉट खेलते हैं."
अश्विन ने कहा कि आमतौर पर भारतीय बल्लेबाज पुल शॉट खेलने के लिए तैयार नहीं होंगे. तिलक का गेम ऐसा लगता है कि जैसे उनके पास नेचुरल पुल शॉट है और वह गेंद को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तरह बाउंड्री के बाहर भेजते हैं, अभी मूल्यांकन करना जल्दबाजी होगी मगर वो पारी लाजवाब थी.
यह भी पढ़ें- वसीम जाफर ने किसे बताया ईशान किशन का तूफानी रिप्लेसमेंट, पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया को दी ये सलाह
बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी
विश्व कप को लेकर अश्विन ने आगे कहा है कि वर्ल्ड कप के संबंध में कांटे की टक्कर है. अगर हमारे पास पर्याप्त बैकअप नहीं है तो क्या वे विकल्प के रूप में तिलक वर्मा के बारे में सोचेंगे? क्योंकि संजू सैमसन ने वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन तिलक वर्मा के बारे में रोमांचक बात यह है कि वह बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है.
गौरतलब है कि भारत विश्व कप भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जिसमें भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलया से होगा. इसके बाद 15 अक्टूबर को भारत का सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.