डीएनए हिंदी: भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसने टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 मैचों की सीरीज 1-0 से जीत लिया है. सीरीज का दूसरा मैच बारिश के चलते ड्रॉ रहा था. वहीं अब टीम इंडिया की अगली परीक्षा वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में होगी. विश्व कप से पहले वनडे मैचों के मुकाबले काफी अहम होंगे. ऐसी में टीम इंडिया की प्लानिंग यही होगी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज भी आसानी से जीती जाए और विश्व कप 2023 के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत किया जाए.
बता दें कि यह सीरीज तीन वनडे मैचों की होगी, जिसका पहला मैच बारबडोस में खेला जाएगा. दोनों ही क्रिकेट बोर्ड्स ने वनडे के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम की कमान ऑल टाइम कैप्टन रोहित शर्मा के हाथों में होगी, वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप होंगे.
यह भी पढ़ें- अमेरिका में भी धमाल मचा रही सुपर किंग्स, डेनियल सैम्स की तूफानी पारी ने दिलाया प्लेऑफ्स का टिकट
कब कहां होंगे मैच
वनडे सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो सीरीज का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है.
पहला वनडे- 27 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
दूसरा वनडे- 29 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
तीसरा वनडे- 1 अगस्त- ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद.
कितने बजे से होंगे मैच
बता दें कि भारतीयों के लिए ये तीनों ही वनडे मैच शाम को शुरू होंगे. जानकारी के मुताबिक ये मैच भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे. वहीं मुकाबले का टॉस साढ़े 6 बजे होंगे. पहले दो वनडे बारबाडोस और तीसरा वनडे त्रिनिदाद में खेला जाएगा, जो कि टीम इंडिया के लिए विश्व कप से पहले प्रैक्टिस का अच्छा मौका माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी बल्लेबाजों को मिलेगी बढ़त या श्रीलंका करेगी कमाल, जानें क्या कहती है कोलंबो की पिच
क्या होगी प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (WC), हार्दिक पांड्या (VC), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
टीम वेस्टइंडीज- शाई होप (C), रोवमैन पॉवेल (VC), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंक्लेयर.
यह भी पढ़ें- सिराज ने ईशान किशन को जड़ा थप्पड़? पढ़ें इस वायरल तस्वीर को लेकर क्यों ऐसी बातें कर रहे फैंस
कहां देख सकेंगे मैच
अगर आप भारत बनाम वेस्टइंडीज के वनडे मैच लाइव देखना चाहते हैं, तो टीवी पर आप इसे डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप स्मार्टफोन या लाइव स्ट्रीमिंग के लिए मैच को जियो सिनेमा या फैन कोड ऐप पर भी देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.