दूसरा टेस्ट जीतने से महज 8 विकेट दूर भारत, बल्लेबाजों के तूफान के बाद बॉलर्स पर टिकी उम्मीदें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 24, 2023, 05:03 PM IST

IND vs WI 2nd Test

Ind vs Wi Test: भारत बनाम वेस्टइंडीज के मुकाबले में भारत ने दूसरी पारी में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और 24 ओवरों में ही 181 रन बना लिए थे.

डीएनए हिंदी: पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट का आज 5वां और आखिरी दिन है. पहली पारी में  438 रनों का बड़ा स्कोर बनाने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 255 रनों पर रोक दिया था. इसके बाद भारतीय टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में महज 24 ओवर में ही 181 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया, जिसके बाद वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य मिला है. मैच के साथ ही इस सीरीज को जीतने के लिए भारतको 8 विकेट की दरकार है.

भारत ने वेस्टइंडीज को 255 रनों पर समेटने के बाद मैच के तीसरे दिन धुआंधार बल्लेबाजी की थी. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. इसके बाद रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 55 रनों की तेज इंनिंग खेली थी. इस दौरान शुभमन गिल ने 29 और ईशान किशन ने भी 34 गेंदों पर शतक जड़ा, जिसके चलते भारत ने 181 रन बनाकर वेस्टइंडीज को कुल 365 रनों का टारगेट दिया है.

यह भी पढ़ें- 10 साल पहले जो ट्रॉफी सूर्या ने भारत को दिलाई, उसे यश धुल की टीम ने गंवाया

भारत को जीत के लिए चाहिए 8 विकेट

दूसरी पारी शुरू होने के बाद वेस्‍टइंडीज को शुरूआत में ही भारतीय टीम ने दो बड़े झटके दे दिए हैं. वेस्टइंडीज का स्कोर 76 रन और टीम को जीतने के लिए 365 रन बनाने हैं. वहीं भारत को यह मैच जीतने के लिए महज 8 विकेट ही चाहिए, जिस तरह तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया था, उससे यह माना जा रहा है कि यह टास्क भारत के लिए आसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे ने एक हाथ से पकड़ा बेहतरीन कैच, कैरेबियाई बल्लेबाज भी रह गए हैरान

बारिश बिगाड़ सकती है खेल 

टेस्ट मैच के दूसरे और तीसरे दिन बारिश ने मैच में बाधा डाली थी, ऐसे में अगर आज फिर बारिश मैच में बाधा बनती है, तो फिर भारत के लिए यह मुकाबला जीतना मुश्किल हो जाएगा. मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो Accuweather की एक रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार पोर्ट ऑफ स्‍पेन में स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे बारिश के लगभग 47 प्रतिशत संभावना है, जबकि स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं यदि बादल ज्यादा तेज होंगे तो खराब रौशनी के चलते भी अंपायर खेल रोक सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND vs WI Test yashasvi jaiswal