IND vs WI: डोमेनिका टेस्ट के पहले दिन चला अश्विन का जादू, तोड़े कई दिग्गजों के रिकॉर्ड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 13, 2023, 07:04 AM IST

R Ashwin

IND vs WI Test: रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की शुरुआत में अपनी फिरकी का जादू दिखाया और एक पारी में ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.

डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज दौरै पर गई भारतीय टीम ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. डोमेनिका में खेले जा रहे टेस्ट मैच (IND vs WI Test) के पहले दिन मेजबान टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों से सामने नहीं टिक सकें. वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट होते हुए बिखर गई. इस दौरान भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin New Records) ने पहली पारी में ही रिकॉर्ड की झड़ी सी लगा दी. अश्विन ने 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे करते हुए दिग्गज शेन वॉर्न (Shane Warne) समेत कई महान गेंदबाजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. अश्विन ने 351 पारियों में 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए, जिसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजी को अश्विन लीड करते नजर आए. उन्होंने डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान 5 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 24.3 ओवरों में 60 रन दिए और 6 मेडन ओवर निकाले और इस पारी के दौरान ही उन्होंने 700 इंटरनेशनल विकेट झटककर एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.

यह भी पढ़ें- द्रविड़ के सामने भावुक हुए विराट, वीडियो में देखें डोमिनिका ग्राउंड से दोनों का कनेक्शन  

अश्विन शेन वार्न को पछाड़ा

अश्विन विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 700 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन टॉप पर हैं. मुरलीधरन ने 308 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि अश्विन ने 351 पारियों में 700 विकेट पूरे किए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न को भी पीछे छोड़ दिया, अश्विन से पहले दूसरे नंबर पर वॉर्न थे जिन्होंने सबसे तेज 700 विकेट लेने का यह कारनामा 354 पारियों में किया था. 

जेम्स एंडरसन का भी तोड़ा रिकॉर्ड

इतना ही नहीं, वेस्ट इंडीज के खिलाफ अश्विन ने पहली पारी में 5 लेकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए. अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वीं बार यह उपलब्धि हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा 7 बार कर चुके हैं 33वीं बार एक पारी में 7 विकेट लेने के चलते अश्विन ने इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जेम्स के नाम पर 32 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड था. 

यह भी पढ़ें- टेस्ट में आर अश्विन ने रचा नायाब इतिहास, पहले पिता और अब बेटे को किया आउट

वेस्टइंडीज की बिखरी पहली पारी

गौरतलब है कि डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. टीम के लिए एलिक ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. गेंदबाजी ब्रिगेड की बात करें तो भारत की तरफ से अश्विन के 5 विकेट के अलावा रवींद्र जडेजा ने 3, शार्दुल ठाकुर और सिराज ने एक-एक लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs wi r ashwin Shane Warne