India vs Pak Live Streaming: इमर्जिंग एशिया कप में आज होगी भारत पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें कब और कहां लाइव देखें मैच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 19, 2023, 12:32 PM IST

IND A vs PAK A

India A vs Pakistan A Asia Cup 2023:भारत-ए पिछले पांच मैंचों में लगातार जीत दर्ज करता आया है, जिसके चलते माना जा रहा है कि पाकिस्तान ए के साथ इमर्जिंग एशिया कप का यह मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है.

डीएनए हिंदी: इमर्जिंग एशिया कप में आज भारत ए का मुकाबला पाकिस्तान ए से होगा. भारत अपने पिछले पांच मैच जीत कर आ रहा है, और निश्चित ही आज वह इस विजय रथ को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा. बता दें कि भारत-ए की कप्तानी अंडर-19 विश्वकप विजेता कप्तान यश ढुल कर रहे हैं जो फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं. यश ढुल ने इस टूर्नामेंट में शतक भी जड़ चुके हैं. यश के अलावा बल्लेबाजों में साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे और वे अपनी लय को कायम रखना चाहेंगे. रियान पराग, निशांत, हर्षित राणा भी अच्छा करने की कोशिश करेंगे. 

बता दें कि भारत ए के खिलाफ उतरने के लिए तैयार पाकिस्तान की टीम को पिछले दो मैचों में जीत दर्ज चुकी है. ऐसे में वह भारत को हराकर जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी. टीम के कप्तान हैरिस, कामरान गुलाम, फरहान, आयुब ने पिछले मैच में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे, तो ऑफ स्पिनर कासिम अकरम ने पिछले मैच में 26 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे.

यह भी पढ़ें- सऊद के दोहरे शतक से गदगद शोएब अख्तर, मुश्किल में फंसी बाबर की टीम को निकाल लाए शकील

क्या होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत ए की प्लेइंग XI: साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, यश ढुल, निकिन जोश, रियान पराग, निशांत सिद्धू, ध्रुव जुरेल, मानव सुत्तर, नितिश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर और हर्षित राणा.

कब और कहां हो रहा है मैच 

भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप का मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. यह मैच आज दोपहर दो बजे शुरू होगा. 

यह भी पढ़ें- फास्टेस्ट बुलेट ट्रेन से भी तेज स्मैश, सात्विक के नाम हुआ Guinness Record

कहां देख सकते हैं मैच

भारत ए बनाम पाकिस्तान ए वनडे मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा. इसके अलावा आप ऑनलाइन यह मैच फैनकोड (Fancode) एप या उसकी वेब साइट पर देख सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.