ICC World Cup 2023: बदल जाएगी IND vs PAK मैच की डेट, जानें क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह

| Updated: Jul 26, 2023, 01:22 PM IST

India vs Pakistan 2023

IND vs PAK 2023: भारत पाकिस्तान मैच सबसे ज्यादा रोमांचक होता है लेकिन इस बार विश्व कप के इस अहम मैच की तारीखों में बदलाव हो सकता है.

डीएनए हिंदी:भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार सभी को है. मुकाबले की तारीख 15 अक्टूबर तय की गई है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बड़ी खबर यह है कि मैच की तारीख बदली जा सकती है, जिसकी वजह नवरात्र माना जा रहा है, क्योंकि इसी दिन नवरात्र शुरू हो रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर मैच की डेट चेंज करने की गुजारिश की गई है. 

बता दें कि ICC ने वर्ल्ड कप का शेड्यूल पहले ही घोषित कर दिया है. इसका पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसमें पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच भी अहमदाबाद में होगा. 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी यही दोनों टीमें भिड़ी थीं.

यह भी पढ़ें- WI के खिलाफ रिकॉर्ड की झड़ी लगा देंगे रोहित शर्मा, हासिल करेंगे ये नए कीर्तिमान

BCCI से की गई तारीख बदलने की गुजारिश

भारत और पाकिस्तान का मैच भी इसी मैदान पर खेला जाना है लेकिन नवरात्र के चलते इसकी तारीख बदलने पर विचार किया जा रहा है. गुजरात में नवरात्र के दौरान गरबा का आयोजन भी होता है. ऐसे में सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा हो सकता है. खबर है कि सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को तारीख में बदलाव करने की सलाह दी है.

क्या हो सकती है नई तारीख

जानकारी के मुताबिक भारत पाकिस्तान का यह मैच 14 अक्टूबर को रखने की चर्चाएं भी हो रही हैं, जिससे सुरक्षा की समस्या सॉल्व हो सकती है. बता दें कि  भारत पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स के लिए सबसे रोमांचक होता है. इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग मिनटों में बिक जाती हैं. 

यह भी पढ़ें- AUS के साथ एशेज सीरीज में ENG करेगी बराबरी या चैंपियन बनेंगे कंगारू, जानें क्या कहती है पिच

क्या है भारत का वर्ल्ड कप कार्यक्रम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान - 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान - 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश - 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड - 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड - 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर-2 - 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर-1 - 11 नवंबर, बेंगलुरु

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.