IND vs WI 3rd ODI: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने उतरेगा भारत, जानें कब और कहां देंखें लाइव मैच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 01, 2023, 12:40 PM IST

IND vs WI 3rd Odi: भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. सीरीज जीतने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है.

डीएनए हिंदी: भारत और  वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच मंगलवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारत के लिहाज से काफी अहम है क्योंकि भारत लंबे वक्त से वेस्टइंडीज से कोई सीरीज नहीं हारा है. साथ ही पिछले वनडे में मिली हार ने भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 से चली आ रही विनिंग स्ट्रीक भी तोड़ दी थी. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. ऐसे में यह मुकाबला कांटे का होने वाला है. 

रिकॉर्ड्स के मुताबिक टीम इंडिया साल 2006 से विंडीज में सीरीज नहीं हारी है. वहीं मेजबान कैरेबियाई टीम लंबे अरसे से चले आ रहे वनडे सीरीज के खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है. बता दें कि भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता था जबकि विंडीज ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 6 विकेट से मात दी थी.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma और Virat Kohli की होगी अग्निपरिक्षा, वेस्टइंडीज के ये गेंदबाज बरपाएंगे कहर

कब और कहां होगा मैच

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और डिसाइडर वनडे मैच ब्रायन लारा स्टेडियम के मैदान पर 01 अगस्त को खेला जाएगा. मैच की टाइमिंग की बात करें तो वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसका टॉस शाम 6:30 बजे होगा.

कहां देख सकेंगे लाइव मैच

अब बात करें भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीसरे वनडे मैच के लाइव प्रसारण की तौ भारतीय फैंस टीवी पर इस मैच को डीडी स्‍पोर्ट्स पर शाम 7 बजे से देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें- कब शुरू होगी वर्ल्ड कप के टिकटों की बुकिंग, जानें क्या है BCCI की प्लानिंग

ऑनलाइन कैसे कर सकेंगे स्ट्रीमिंग

इसके अलावा आप भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को अपने मोबाइल या लैपटॉप पर भी देख सकते हैं. फैंस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और फैन कोड एप पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की अपडेट्स के लिए फैंस डीएनए हिंदी को भी फॉलो कर सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.