डीएनए हिंदी: दूसरे वनडे में करारी हार के बाद आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल सीरीज एक-एक की बराबरी पर हैं लेकिन भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि पहले मैच में भले ही भारत जीत गया हो लेकिन टीम की बल्लेबाजी लो स्कोरिंग मैच में भी खराब रही थीं. ऐसे में आज भारत के लिए साख बचाने के चलते यह सीरीज जीतना बहुत जरूरी है, वहीं वेस्टइंडीज टीम भारत को सीरीज में हराकर बरसों पुराना भारत से सीरीज जीतने का सूखा खत्म करना चाहेगी.
बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे भारत ने पांच विकेट से जीता था. हालांकि यह एक लो स्कोरिंग मैच था लेकिन उसे चेज करने में भी भारत के 5 विकेट गिर गए थे. इसके बाद दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से बाजी मारी थी. इस मैच में भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर जितने रन बनाए थे, उतने रन बनाने में पूरी टीम पवेलियन लौट गई थी. ऐसे में अब यह देखना होगा कि आखिर आज का मैच किसके नाम रहता है.
ये भी पढ़ें: जब 99 पर ही शतक का जश्न मनाने लगे थे शिखर धवन, Virat Kohli ने सरेआम उड़ाया 'गब्बर' का मजाक
क्या कहते हैं आंकड़े
गौरतलब है कि यह मैच ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला जाएगा. अहम बात यह है कि इस पर अब तक कोई वनडे या टेस्ट मैच नहीं खेला गया है. हालांकि महिला टीमें इस मैदान पर वनडे मैच खेल चुकी हैं. अब तक खेले गए वनडे मैचों की बात करें तो पहले बैटिंग करने वाली टीम ने यहां एक और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मुकाबले जीते हैं.
बता दें कि साल 2022 में टीम इंडिया ने इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जिसमें मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में 20 ओवर में 190 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 122 रन ही बना सकी थी.
ये भी पढ़ें: 'घमंडी हो गए हैं भारतीय खिलाड़ी' वेस्टइंडीज से हारने पर Kapil Dev ने लताड़ा, सुनिए क्या क्या कहा
बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच होगा बराबरी का मुकाबला!
हम आपको पहले ही यह बता चुके हैं कि इस पिच पर पहली बार पुरुष टीम वनडे मैच खेलेगी लेकिन टी20 मैच के आधार पर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां चेज करना पसंद कर सकती है. जिसके चलते यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर आज के मैच का टॉस का बॉस कौन होगा.
यह भी पढ़ें- तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने उतरेगा भारत, जानें कब और कहां देंखें लाइव मैच
क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (WC), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और उमरान मलिक.
वेस्टइंडीज- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानजे, शाई होप (C,WC), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारियह, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी और जेडन सील्स.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.