डीएनए हिंदी: श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग (LPL) में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का तूफान आया है. कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम से खेल रहे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का बल्ला इस समय आग उगल रहा है. उन्होंने गाले टाइटंस के खिलाफ एक शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई है. इसके साथ ही टी20 फॉर्मेट में उनके 10 शतक भी पूरे हो गए हैं. बाबर ने इस शतकीय पारी के जरिए माइकल क्लिंगर को पीछे छोड़ा है और वो टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस गेल का नाम आता है.
बाबर आजम ने अपनी इस शतकीय पारी के दम पर वो कारनामा किया है जो कि विराट कोहली भी नहीं कर पाए हैं. अपनी 59 गेंदों पर खेली गई 104 रनों की शतकीय पारी के दौरान बाबर आजम ने 8 चौके और 5 छक्के भी लगाए. बाबर अब टी20 फॉर्मेट में क्रिस गेल के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम पर 10 या उससे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
यह भी पढ़ें- एशिया कप में क्या होगी मैचों की टाइमिंग, जानें कितने बजे शुरू होंगे टीम इंडिया के मैच
लिस्ट में शामिल है विराट कोहली का नाम
टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के धांसू बल्लेबाज क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं, जिनके नाम 22 शतक दर्ज हैं. वहीं इसके बाद अब 10 शतकों के साथ बाबर आजम दूसरे नंबर हैं,जबकि तीसरे नंबर पर 8-8 शतकों के साथ माइकल कलिंगर, डेविड वॉर्नर और विराट कोहली का नाम शामिल है.
एशिया कप की तैयारी कर रहे बाबर आजम
मैच की बात करें को Galle Titans ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन बनाए , जिसके बाद कोलंबो स्टार्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए बाबर ने ओपनिंग की भूमिका बखूबी निभाई. बाबर ने कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए शतक लगाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर को प्लेयर ऑफ द सीरीज में मिला अजीबोगरीब गिफ्ट, अमेरिका में दी गई आधा एकड़ जमीन
पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने 176.27 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर तूफानी पारी खेली. बाबर को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. लंका प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर बाबर आजम ने इससे पहले बयान दिया था कि वह इस लीग के जरिए आगामी एशिया कप और उसके बाद वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.