Nep vs Pak Asia Cup 2023: इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 32 की उम्र में ठोका पहला शतक, बना दिए ये 5 रिकॉर्ड्स

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Aug 30, 2023, 07:34 PM IST

Iftikhar Ahmed Century

Iftikhar Ahmed Century: इफ्तिखार खान ने जोरदार शतक बनाने के साथ ही Babar Azam के साथ मिलकर पाकिस्तान के लिए 5वें विकेट की पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड भी बनाया है.

डीएनए हिंदी: Sports News Hindi- एशिया कप को पहले ही मैच में धमाकेदार शुरुआत मिली है. एकसमय नेपाली टीम की कमजोर गेंदबाजी के सामने ध्वस्त होती दिख रही पाकिस्तानी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया. इस स्कोर में जहां कप्तान बाबर आजम ने रिकॉर्ड शतक (Babar Azam Century) ठोका है, वहीं इफ्तिखार अहमद का भी अहम रोल रहा. इफ्तिखार ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में धुआंधार बल्लेबाजी का नमूना दिखाया और महज 67 गेंद में शतक ठोककर पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. साथ ही कई ऐसे रिकॉर्ड भी बना दिए, जिसकी उम्मीद 32 साल की उम्र में उन्होंने कभी नहीं की होगी. 

आइए आपको बताते हैं इफ्तिखार की पारी के 5 खास रिकॉर्ड.

1. पहले वनडे शतक 32 साल की उम्र में

इफ्तिखार अहमद ने 67 गेंद पर धुआंधार अंदाज में अपना शतक बनाया. यह पाकिस्तान की तरफ से नेपाल के खिलाफ दूसरा और 32 साल की उम्र में इफ्तिखार के वनडे करियर का पहला यानी मेडन शतक है. इफ्तिखार ने 150+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वे आखिर में 71 गेंद पर 4 छक्कों और 11 चौकों के साथ 153.82 के स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाकर नॉटआउट वापस लौटे. 

2. पहली फिफ्टी 43 गेंद में, दूसरी 24 गेंद में

इफ्तिखार ने कितनी धुआंधार बल्लेबाजी की, इसका अंदाजा उनके शतक की दोनों फिफ्टी से लगा सकते हैं. इफ्तिखार जब बल्लेबाजी के लिए पिच पर आए तो पाकिस्तान 27.5 ओवर में महज 124 रन पर 4 विकेट खो चुका था. ऐसे में पाकिस्तान की टीम संकट में थी और टिककर खेलने की जरूरत थी. इफ्तिखार ने इसे समझा और अपने पहले 50 रन बनाने में जिम्मेदारी वाला खेल दिखाते हुए 43 गेंद खेली. इसके बाद उन्होंने टीम को सुरक्षित स्थिति में देखकर दूसरे 50 रन महज 24 गेंद में ही धुआंधार अंदाज में पूरे कर लिए और अपना शतक शाही अंदाज में ठोक दिया.

3. एशिया कप में चौथा सबसे तेज शतक

इफ्तिखार अहमद ने महज 67 गेंद में शतक ठोककर एशिया कप (Asia cup 2023) में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नाम लिखवा लिया है. एशिया कप में सबसे तेज शतक (Fastest Century in Asia Cup) की लिस्ट में इफ्तिखार अहमद चौथे नंबर पर आ गए हैं. सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहीद आफरीदी (Shahid Afridi) ने एशिया कप 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 53 गेंद में बनाया था. इससे पहले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने एशिया कप 2008 में बांग्लादेश के ही खिलाफ 55 गेंद में शतक बनाया था. एशिया कप 2008 में ही भारत के सुरेश रैना (Suresh Raina) ने हांगकांग के खिलाफ 66 गेंद में शतक ठोका था. इफ्तिखार ने शाहीद आफरीदी के ही 68 गेंद में शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है, जो आफरीदी ने एशिया कप 2010 में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे.

4. बाबर के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी

इफ्तिखार ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर पाकिस्तान के लिए 5वें विकेट की वनडे पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 214 रन जोड़े, जो पाकिस्तान के लिए इस विकेट की Highest ODI partnership है. इसके अलावा यदि पूरी दुनिया की बात करें तो भी यह वनडे क्रिकेट में 5वें विकेट के लिए 6th Highest ODI partnership है.

5. छठे नंबर पर शतक बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी

इफ्तिखार अहमद ने छठे नंबर पर उतरकर शतक ठोकते हुए कुछ खास पाकिस्तानी बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम लिखवा लिया है. वे छठे नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी के लिए आने के बाद शतक वनडे शतक बनाने वाले महज 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. आखिरी बार यह कारनामा करीब 9 साल पहले हुआ था, जब उमर अकमल ने साल 2014 में शतक लगाया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.