Karachi Fire: जिस होटल में थीं Pakistan Cricket Team की प्लेयर्स, उसमें लगी भयानक आग, जानें पूरी बात

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Nov 19, 2024, 08:15 PM IST

Pakistan Cricket Team Hotel Fire: पाकिस्तान के कराची में यह हादसा उसी होटल में हुआ है, जिसमें अगले साल होने वाली Champions Trophy 2025 के लिए टीमों को ठहराया जाना है. ऐसे में इस हादसे से बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

Pakistan Cricket Team Hotel Fire: पाकिस्तान के कराची में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया है. कराची के जिस होटल में पाकिस्तान की 5 नेशनल टीमों की महिला क्रिकेटर्स ठहरी हुई थीं, उसी होटल में भयानक आग लग गई. इस आग में पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women Cricket Team) के लिए खेलने वाली 5 प्लेयर भी फंस गई हैं, जिन्हें बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया गया है. अगले साल पाकिस्तान में ICC Champions Trophy 2025 का आयोजन होना है, जिसके लिए टीमों को इसी होटल में ठहराए जाने की तैयारी थी. अब होटल में लगी भयानक आग ने पाकिस्तान की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम गई हुई थीं प्लेयर्स
कराची के होटल में लगी आग के दौरान हादसा ज्यादा बड़ा हो सकता था, लेकिन होटल में ठहरीं क्रिकेट प्लेयर्स प्रैक्टिस के लिए नेशनल स्टेडियम गई हुई थीं. इसी दौरान होटल में आग लग गई. होटल में 5 क्रिकेटर अपन कमरों में मौजूद थीं, जो इस आग में घिर गईं. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि इन खिलाड़ियों को समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया है, लेकिन उनका सामान जलकर खाक हो गया है. इन प्लेयर्स को हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर भेज दिया गया है.

नेशनल महिला वनडे चैंपियनशिप बीच में रोकी गई
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कराची में नेशनल महिला वनडे चैंपियनिशप 2024-25 का आयोजन कर रखा है. इस चैंपियनशिप के लिए 5 नेशनल टीमों को होटल में ठहराया गया था. इसी होटल में टूर्नामेंट के लिए आए अंपायर और अन्य ऑफिशियल भी ठहरे हुए थे. हादसे के समय इनमें से ज्यादातर होटल में नहीं थे. 4 टीमों के 5वें राउंड के मैच चल रहे थे, जबकि 5वीं टीम की 5 क्रिकेटर नेट प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम गई हुईं थीं. पीसीबी ने हादसे के बाद नेशनल चैंपियनशिप को फिलहाल बीच में रोक दिया है. 

चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से पहले अच्छे शगुन नहीं
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन कराने को लेकर सभी देश इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर सवाल उठा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पहले ही वर्ल्ड कप के बाद दूसरे नंबर की इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है. उसके मैच यूएई में आयोजित होने की संभावना है. दूसरे देश भी पाकिस्तान में आयोजन से बहुत खुश नहीं हैं. ऐसे में इस हादसे के बाद पाकिस्तान की मेजबानी के खिलाफ अन्य देशों से भी आवाजें उठ सकती हैं. ऐसा हुआ तो पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जा सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.