डीएनए हिंदी: श्रीलंका में खेले जा रहे पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के तीसरे मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के सिर पर अचानक एक गेंद लग गई है, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट घोषित कर दिया गया है. पाकिस्तानी फिजियो टीम सरफराज को पवेलियन ले गई है. सरफराज के सिर पर तेज रफ्तार गेंद लगी है, जिसके चलते उन्हें बड़ी चोट भी लग सकती है. ऐसे में सावधानी अपनाते हुए वो रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं.
सरफराज अहमद 14 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, और इस दौरान ही एक गेंद उनके सिर पर लग गई थी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के अनुसार, यदि किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान सिर या गर्दन की चोट के कारण चोट लगती है, तो रिप्लेसमेंट की अनुमति दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- बारिश के चलते रुका मैच तो मैदान पर ऐसी हरकतें करना लगा पाकिस्तानी गेंदबाज, पूरी टीम ने बजाई तालियां
मैच पर पाकिस्तान की मजबूत पकड़
बता दें कि श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के इस दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान की स्थिति काफी मजबूत है. पाकिस्तान ने अब तक 4 विकेट खोकर 379 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया है. पाकिस्तान की तरफ से सबसे उम्दा पारी ओपन अब्दुल्ला शफीक की रही है, जो अभी भी 180 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- WI के खिलाफ रिकॉर्ड की झड़ी लगा देंगे रोहित शर्मा, हासिल करेंगे ये नए कीर्तिमान
दोहरे शतक की ओर शफीक
बता दें कि अब्दुल्ला शफीक अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने आज ही सुबह अपना चौथा शतक पूरा किया था. ध्यान देने वाली बात यह भी कि पिछले मैच में सऊद शकील ने दोहरा शतक जड़ा था. ऐसे यह देखना होगा कि क्या शफीक श्रीलंका में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन पाते हैं या नहीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.