क्रिकेटर को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' में मिला अजीबोगरीब गिफ्ट, अमेरिका में दी गई आधा एकड़ जमीन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 08, 2023, 11:37 AM IST

Global T20 Canada League: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के तौर पर खिलाड़ियों को पैसे या गिफ्ट्स दिए जाते हैं लेकिन इस बार एक खिलाड़ी को जमीन ही गिफ्ट कर दी गई है.

डीएनए हिंदी: हाल ही में कनाडा में हुए ग्लोबल टी-20 (Global T20) क्रिकेट लीग में एक अनोखा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड दिया गया. पैसे और गिफ्ट्स के लिए आयोजित होने वाली प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान इस बार कुछ अलग हुआ है.  प्लेयर ऑफ द सीरीज का यह अवार्ड वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर शेरफेन रदरफोर्ड को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते दिया गया. अवार्ड में उन्हें सम्मान में कोई धनराशि, बाईक या कार नहीं दी गई, बल्कि जमीन दी गई है, जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.

टूर्नामेंट (GT20) कनाडा के आंटोरिया में ब्रैंपटन में खेला गया. 20 जुलाई से छह अगस्त तक चले इस टूर्नामेंट में शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम मांट्रियल टाइगर्स (Montreal Tigers) को फाइनल मैच में जीत दिलाई थी, इसके बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज के तौर पर रदरफोर्ड को जमीन दी गई है.

यह भी पढ़ें- संन्यास के बाद ICC के इस नियम पर भड़के स्टुअर्ट ब्रॉड, WTC के इस नियम को बता दिया गलत

सीरीज में किया था दमदार प्रदर्शन

टीडी क्रिकेट एरेना में हुए टूनार्मेंट में शेरफेन रदरफोर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच, मोंमेंट ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. इस दौरान प्लेयर ऑफ द सीरीज के तौर पर उन्हें अमेरिका में आधा एकड़ जमीन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अभी तक विश्वभर की लीग्स में यह एक अनूठा पुरस्कार है. आम तौर पर टूर्नामेंट में प्लेयर्स को धनराशि या कोई अमूल्य वस्तु दी जाती है, लेकिन जीएल टी-20 में पहली बार इसकी पहल की गई है. 

टूर्नामेंट का फाइनल मैच सरे जैगुआर्स और मांट्रियल टाइगर्स के बीच खेला गया. जिसमें शेरफेन रदरफोर्ड ने 29 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनकी यह पारी उस दौरान आई जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी.  लक्ष्य का पीछा कर रही मांट्रियल टाइगर्स को फाइनल मैच की आखिरी 12 गेंदों में 25 रनों की जरुरत थी. इस दौरान आंद्रे रसेल ने भी छह गेंदों 20 रन बनाए. इसकी बदौलत टागर्स ने अपना पहला जीटी20 खिताब हासिल किया.

यह भी पढ़ें- एशिया कप में क्या होगी मैचों की टाइमिंग, जानें कितने बजे शुरू होंगे टीम इंडिया के मैच

अमेरिका में दिया गया अनोखा प्लेयर ऑफ द सीरीज टूर्नामेंट

पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रदर्शन के चलते रदरफार्ड को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है. इसमें पुरस्कार स्वरुप संयुक्त राज्य अमेरिका में उनके नाम आधा एकड़ जमीन कर दी गई है. इसी के साथ शेरफेन रदरफोर्ड बतौर प्लेयर ऑफ द सीरीज यह अनोखा पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.