इन दो पाकिस्तानी गेंदबाजों ने छुड़ाए श्रीलंका के छक्के, एक ने लिए 3 तो दूसरे ने चटकाए 4 विकेट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 24, 2023, 04:26 PM IST

Naseem Shah Abrar Ahmed Test

Sri Lanka vs Pakistan 2nd Test: श्रीलंकाई टीम पहली पारी में पूरी तरह बिखर गई है. नसीमशाह और अबरार अहमद की गेंदबाजी के चलते पहली पारी में ही पाकिस्तान ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

डीएनए हिंदी: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद आज पाकिस्तान ने एक बार फिर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया. कोलंबो टेस्ट में आज श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और श्रीलंका पहली पारी में ही 166 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तानी गेंदबाजों अबरार अहमद और नसीम शाह की धारदार गेंदबाजी के चलते श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 57 र धनंजय डी सिल्वा ने बनाए. 

दरअसल, पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह और अहमद अबरार ने गेंदबाजी से तूफान मचा दिया. श्रीलंका के शुरुआती 4 विकेट महज 36 रनों पर ही गिर गए थे. श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने बड़ी मुश्किल से पारी संभाली थी लेकिन 57 रनों की पारी खेलने के बाद वे भी आउट हो गए थे. 

यह भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे ने एक हाथ से पकड़ा बेहतरीन कैच, कैरेबियाई बल्लेबाज भी रह गए हैरान

टॉप ऑर्डर फिर रहा पूरी तरह फ्लॉप

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने तीसरे ओवर में ही निशान मदुश्का का विकेट गंवा दिया था. मदुश्का महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद 7वें ओवर में कुसल मेंडिस 6 रन बनाकर आउट हो गए. उनके कुछ देर बाद ही एंजलो मैथ्यूज 9 और दिमुथ करुणारत्ने 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गये थे. 

टॉप ऑर्डर फ्लॉप होने के बाद शुरुआती झटकों के बाद धनंजय डी सिल्वा ने श्रीलंका की पारी संभाली. उन्होंने दिनेश चांदीमल के साथ 85 रन की पार्टनरशिप की. टीम ने 121 रन का आंकड़ा पार किया तो चांदीमल 34 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद सदीरा समरविक्रमा खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए. 

यह भी पढ़ें- 10 साल पहले जो ट्रॉफी सूर्या ने भारत को दिलाई, उसे यश धुल की टीम ने गंवाया

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दिखाई ताकत 

इसके बाद डी सिल्वा भी ज्यादा देर नहीं टिके और महज 57 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद प्रबाथ जयसूर्या भी 39वें ओवर में रन आउट हो गए. श्रीलंका की पूरी पारी महज 166 रनों पर ही ढेर हो गई. वहीं पाकिस्तानी गेंदबाजों नसीम शाह और अबरार अहमद की गेंदबाजी ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखा दी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.