विराट कोहली के निशाने पर विव रिचर्ड्स और सहवाग का रिकॉर्ड, क्या आज रचेंगे इतिहास?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 13, 2023, 10:56 AM IST

Virat Kohli

Virat Kohli अगर आज बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए वो कई अहम अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है और वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच (IND vs WI) बुधवार को विंडसर पार्क में शुरू हुआ. मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा. ऐसा लग रहा है जैसे यह मैच काफी खास होने वाला है क्योंकि इस मैच में रिकॉर्ड की बाढ़ आने वाली है. पहले दिन भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शेन वॉर्न और जेम्स एंडरसन के रिकॉर्ड्स को धराशाई कर दिया. वहीं अब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इसी मैच में यदि बल्लेबाजी करने आते हैं तो विव रिचर्ड्स (Viv Richards) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 

दरअसल, भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहद मजबूत लग रही है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल (Rohit Sharma-Yashasvi Jaiswal Partnership) की ओपनिंग जोड़ी ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बना लिए हैं. अब विराट कोहली अगर बल्लेबाजी करने आज क्रीज पर आते हैं तो वे एक पारी में दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज पर भारी पड़े भारतीय गेंदबाज, रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने दी मजबूत शुरुआत

पहले तोड़ेंगे वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो अगर विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में 25 रन बना लेते हैं तो वे टीम इंडिया धांसू पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 8500 रन बनाने वाले  बल्लेबाजों की टॉप-5 लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. बता दें कि वे वीरेंद्र सहवाग के 8503 रनों के साथ अभी 5वें पायदान पर हैं और विराट कोहली 8479 रनों के साथ 6वें पायदान पर हैं लेकिन आज उनके पास वीरू के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. 

यह भी पढ़ें- IND vs WI: डोमेनिका टेस्ट के पहले दिन चला अश्विन का जादू, तोड़े कई दिग्गजों के रिकॉर्ड

विव रिचर्ड्स से निकल जाएंगे आगे

वीरू के रिकॉर्ड के अलावा आज के दिन एक और रिकॉर्ड विराट कोहली का इंतजार कर रहा है, जो कि विव रिजर्ड्स का है. अगर विराट आज 62 रन बना लेते हैं तो वो ऑल ओवर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ देंगे. कोहली 62 रन बनाते ही रेड बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 26वें पायदान पर पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें- IND VS WI: शुभमन गिल ने चीते की रफ्तार से लपका कैच, अंपायर भी रह गए दंग

रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने दी सधी शुरुआत

भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए 65 ओवर के अंदर ही मेजबान टीम पवेलियन लौट गई थी. कैरेबियाई बल्लेबाजों ने फैंस को निराश करते हुए टोटल 150 रन ही बनाएं. वहीं इस दौरान रविंचंद्रन अश्विन समेत भारतीय बॉलिंग ब्रिगेड की धार भी देखने को मिली. अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर अपनी फिरकी का जादू दिखाया. वहीं इसके बाद पहली पारी के लिए बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यू डान्ट यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने पहले दिन का खत्म होने तक भारत के लिए 80 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं, टीम इंडिया स्थिति फिलहाल इस मैच में काफी मजबूत मानी जा रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

virat kohli ind vs wi virender sehwag viv richards