Wasim Akram on Pakistan Cricket Team: अमेरिका में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन अपने स्तर से बेहद नीचे रहा है. बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को न केवल अपने चिरप्रतिद्वंद्वी भारत से हार मिली है बल्कि वह अपने पहले ही मैच में अमेरिका जैसे एसोसिएट देश से भी हार गया था. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों में अपनी टीम की इस दुर्दशा को लेकर बेहद रोष है. अपने टाइम के लीजेंड पेस बॉलर वसीम अकरम (Wasim Akram) यह गुस्सा छिपा नहीं सके और कैमरे के सामने ही पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बरस गए. उन्होंने साफ कहा कि यदि ये सबकुछ वायरल होता है तो हो जाए, लेकिन अब और नहीं रुका जाएगा. अकरम ने पाकिस्तानी टीम में अंदरूनी विवादों को लेकर प्लेयर्स की जमकर आलोचना की और कहा कि वह टीम से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं. वसीम अकरम की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गई है.
नवजोत सिद्धू से बातचीत में निकाला गुस्सा
वसीम अकरम ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ गुस्सा उस समय निकाला, जब वे पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के साथ वर्ल्ड कप के ब्रॉडकास्टर के प्रोग्राम में बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा,' मैं उनमें किलर इंस्टिंक्ट नहीं ला सकता. यह अंदर से खुद आना चाहिए. बहुत हो गया, बहुत बैक कर लिया. अब ये वायरल हो जाए, मुझे परवाह नहीं है.'
'किसी को तो बोलना होगा टीम के बारे में सच'
अकरम ने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तानी टीम में निजी विवादों के चलते आपस में कम्युनिकेशन ही नहीं है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. अकरम ने कहा,'किसी को तो इस पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बारे में सच बोलना होगा. यह एक तरीके से हाथ से निकल रही है. किसी का मूड ऑफ है, वो उससे बात नहीं कर रहा, ये उससे बात नहीं कर रहा. छोड़ो यार, ये क्या चल रहा है? पूरे मुल्क के जज्बात का तुमने सत्यानाश मार के रख दिया है. हद होती है किसी चीज की.' अकरम ने ये बातें न्यूयॉर्क में कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान के मैच से पहले कहीं. बाबर आजम की टीम ने इस मैच में प्रभावित करने वाले तरीके से जीत हासिल की है.
.
'इससे अच्छा है कि नई टीम उतार दो'
इससे पहले अकरम ने पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों की निराशा को ध्यान में रखकर एक नई टीम उतारने की अपील की थी. उन्होंने कहा,'बस बहुत हो गया. नए लड़के लाओ, नई पाकिस्तान टीम बनाओ. घर में और यहां (अमेरिका में) पूरी पाकिस्तानी जनता निराश है. वे खुशी मना रहे थे कि हम लंबे समय बाद ऐसी बड़ी टीम के खिलाफ (भारत के खिलाफ) जीत रहे हैं, लेकिन उन्होंने (पाकिस्तानी टीम) ने कहा कि ना, हम जीतना नहीं चाहते, चाहे कुछ भी हो जाए.'
'उन्हें शीशे में खुद को देखना चाहिए'
अकरम ने कहा,'अब उन्हें खुद को शीशे में देखना चाहिए और खुद से कहना चाहिए कि वे अब नहीं खेलना चाहते. मेरी उन्हें (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) को सलाह है कि एक नई टीम को उतारे, नए बच्चे उतारे. हम तब भी हार रहे हैं, उन बच्चों को बनाइए. एक साल के समय में एक टीम सामने आ जाएगी.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.