Budget 2024: क्या होता है बजट, यदि जान गए इन कठिन शब्दों का मतलब तो समझ लोगे पूरी इकोनॉमी

कुलदीप पंवार | Updated:Jul 23, 2024, 11:11 AM IST

Budget 2024 Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी बार गठित हुई सरकार अपना पहला आम बजट पेश कर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बजट को समझना है तो इससे जुड़े इन कुछ भारी-भरकम शब्दों के बारे में समझना बेहद जरूरी है.

Budget 2024 Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी केंद्र सरकार अपना पहला पूर्ण बजट आज (मंगलवार 23 जुलाई) को पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगी. बजट स्पीच में आम आदमी की निगाह खुद को मिलने जा रही इनकम टैक्स आदि की छूट पर लगी रहती है, लेकिन बहुत सारी अन्य बातें भी वह समझना चाहता है. कई बार ये बातें उन टेक्नीकल टर्म्स की वजह से आम आदमी की समझ में नहीं आती हैं, जो टर्म्स बजट को स्पष्ट करने के लिए वित्त मंत्री की स्पीच में बोली जाती हैं. इन्हें समझने के लिए आपको विशेषज्ञों की मदद लेनी पड़ती है. लेकिन हम आपको ऐसे ही कुछ भारी-भरकम शब्दों का अर्थ बताने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आप खुद भी बजट को आसानी से समझ सकें और इसके लिए आपको एक्सपर्ट्स की मदद ना लेनी पड़े.


यह भी पढ़ें- Budget 2024: टैक्स से NPS तक, निर्मला के बजट में हुए 5 ऐलान तो आम आदमी के लिए होगा 'शुभ मंगल' 


पहले समझ लीजिए वित्तीय खर्च का लेखा-जोखा बजट क्यों कहा जाता है?

बजट फ्रैंच भाषा के शब्द बोजेत (Bougette) से बना है. बोजेत का मतलब होता है छोटा बैग. बोजेत शब्द भी लैटिन भाषा के बुल्गा (चमड़े का थैला) शब्द से बना है. इस शब्द की शुरुआत इंग्लैंड में साल 1733 में हुई थी. दरअसल इंग्लैंड के तत्कालीन वित्त मंत्री रॉबर्ट वालपॉल ने कमाई और खर्च के ब्योरे को ब्रिटिश संसद में पेश किया. वालपॉल के हाथ में लाल रंग का चमड़े का छोटा सा बैग था, जिसमें सरकार का आय-व्यय का ब्योरा था. इस बैग को फ्रैंच भाषा के शब्द बोजेत के आधार पर बजेटी कहा गया, जो बाद में बदलकर बजट हो गया. मजे की बात ये है कि भारतीय संविधान में बजट नाम का कोई शब्द ही नहीं है बल्कि इसकी जगह अनुच्छेद 112 के तहत एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट के तौर पर परिभाषित किया गया है, जिसमें सरकार अपने सालाना खर्च, अपने कर्ज पर होने वाले खर्च और टैक्स व अन्य जरियों से होने वाली कमाई का ब्योरा पेश करती है.


यह भी पढ़ें- Budget 2024: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman पेश करेंगी बजट, जनता को हैं ये 5 बड़ी उम्मीदें 


अब जान लीजिए बजट से जुड़े ये खास शब्द-


यह भी पढ़ेंं- Budget 2024: कहां से आता है सरकार के खजाने में पैसा? कैसे किया जाता है इसका इस्तेमाल? जानें पाई-पाई का हिसाब 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Budget 2024 budget 2024 income tax Budget 2024 nirmala Sitharaman nirmala sitharaman