डीएनए हिंदी: 13 दिसंबर को भारत की हरनाज़ संधू के Miss Universe 2021 का खिताब जीतने के बाद से यह कॉन्टेस्ट एक बार फिर चर्चा में आ गया है. कुछ लोगों के मन में सवाल है कि आखिर Miss Universe का ये कंपिटिशन होता क्या है? इसे कौन आयोजित करता है? कुछ लोग सोच रहे हैं कि Miss Universe और Miss World में क्या अंतर होता है.
दरअसल Miss Universe और Miss World दोनों ही सौंदर्य प्रतियोगिताएं हैं. हर साल अलग-अलग समय पर अलग-अलग संस्थाओं द्वारा इन्हें आयोजित किया जाता है. मिस वर्ल्ड का आयोजन 1951 में पहली बार यूनाइटेड किंगडम में किया गया था. वहीं, मिस यूनिवर्स का आयोजन 1952 में कैलीफोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में किया गया था.
https://www.dnaindia.com/hindi/video-video-all-you-need-know-about-sini-shetty-who-won-miss-india-2022-crown-4037271