DNA TV Show: सुरक्षित हवाई यात्रा के लिए DGCA ला रहा कड़े नए रूल्स, अब क्रू मेंबर्स के लिए भी होंगे खास नियम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 04, 2023, 11:52 PM IST

DNA TV SHOW 

DGCA New Rules: भारतीय उड्डयन महानिदेशालय यानी DGCA के नए प्रोटोकॉल में विमान के क्रू मेंबर्स के लिए भी कई बातें अनिवार्य की जा रही हैं ताकि प्रि-फ्लाइट टेस्ट के रिजल्ट गलत ना आएं.

डीएनए हिंदी: हवाई यात्रा जितनी आरामदेह होती है, उतनी ही खतरनाक भी होती है. हवाई यात्रा में इंसानी गलती के कारण कोई गड़बड़ी ना हो जाए और विमान के यात्रियों की जान दांव पर ना लग जाए, इसी कारण हवाई सफर के दौरान कुछ protocol होते हैं, जिनका हर किसी को पालन करना होता है. इस प्रोटोकॉल के नियमों की एक लंबी-चौड़ी लिस्ट होती है. ये प्रोटोकॉल जितना यात्रियों के लिए अनिवार्य होते हैं, उतना ही इनका पालन करना पायलट और अन्य क्रू मेंबर्स के लिए भी जरूरी होता है. इन नियमों की समय-समय पर समीक्षा करते हुए इन्हें कठोर या हल्का बनाया जाता है. ऐसे नियमों में Pilot और Crew Alcohol का सेवन करके flight operate नहीं करना या किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ लेकर फ्लाइट में सफर करने की इजाजत नहीं होना आदि शामिल हैं. अब DGCA इन नियमों को और ज्यादा सख्त करने का एक ऐसा मसौदा यानि DRAFT लेकर आया है, जिसे सुनकर शायद आपको अजीब लगेगा. हो सकता है आपके मन में सवाल भी आए कि ऐसा क्यों किया जा रहा है. इन सवालों का जवाब हम आपको दे रहे हैं.

सबसे पहले आपको सरल शब्दों में Director General of Civil Aviation यानि DGCA के इस नए प्रस्ताव के बारे में ही बताते हैं.

परफ्यूम नया जोड़ा गया है प्रतिबंधित पदार्थों की लिस्ट में

DGCA के मसौदे की हमारे पास मौजूद कॉपी में साफ साफ लिखा है कि कोई भी Crew Member Mouthwash, Tooth Gel, Perfume या फिर ऐसा product use नहीं करेगा, जिसमें alcohol हो. हालांकि DGCA की guideline में हवाई जहाज के crew members के लिए mouthwash और tooth gel के इस्तेमाल पर पहले से ही बैन है. अब इसमें Perfume को भी जोड़ा गया है. इसका मतलब ये हुआ कि भारतीय पायलटों और Crew Members के Perfume लगाने पर पाबंदी लग सकती है.

अल्कोहल सेवन को लेकर कहां क्या है पैमाना

अब आपके मन में सवाल भी आ रहा होगा कि DGCA को ऐसा कदम उठाने की जरूर क्यों पड़ी? चलिए अब इसे step by step आपको समझाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

DNA TV Show dgca news dgca rules DGCA New Rules Indian aviation Aviation News aviation sector Civil Aviation flight crew Member Protocol