Turkey Earthquake: भारत का भी 59 फीसदी इलाका डेंजर जोन में, अगर आया तुर्की जैसा भूकंप तो क्या होगा?

कुलदीप पंवार | Updated:Feb 08, 2023, 09:16 AM IST

तुर्की-सीरिया में भूकंप की विनाशलीला. 

India Earthquakes: तुर्की-सीरिया के भूकंप में 5,500 लोग मर चुके हैं. भारत में भी जमीन के अंदर टेक्टोनिक प्लेट्स तुर्की की तरह टकराती रहती हैं.

डीएनए हिंदी: तुर्की और सीरिया में आए 7.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप के बाद लाशों की गिनती जारी है. अब तक 5,500 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. कई शहर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं. भारत भी तुर्की की तरह टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराव वाले जोन में बसा हुआ है. यहां भी भूगर्भ में हलचल चलती रहती है, जिससे तमाम छोटे-बड़े भूकंप रोजाना किसी न किसी हिस्से को हिलाते रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 में ही भारत में 1,000 से ज्यादा भूकंप के झटके आए थे. यदि देश में भूकंप के पिछले 125 साल के आंकड़ें देखें तो किसी भी दिन देश में कहीं पर भी धरती हिलने से तबाही मचने की खबर आ सकती है. देश का 59 फीसदी इलाका भूकंप आने की उच्च संभावना वाले चार जोन में शामिल है. इनमें भी 11 फीसदी इलाका भूकंप की आशंका वाले जोन-5 यानी सबसे ज्यादा संभावित क्षेत्र में है. इसके अलावा जोन-4 में भी 18% भारतीय जमीन आती है, जबकि जोन-2 और जोन-3 में 30 फीसदी देश आता है. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे देश में भूकंप का खतरा कितना ज्यादा है.

पहले जानिए देश में पिछले 125 साल में आए सबसे बड़े 8 भूकंप 

भारत में सबसे ज्यादा नुकसान हिमालयी इलाकों में होगा

यदि भारत, नेपाल और पाकिस्तान में आए भूकंपों को जोड़ लें तो एक्सपर्ट्स सबसे ज्यादा खतरा हिमालयी इलाकों में मानते हैं. हिमालय दुनिया का सबसे नया पहाड़ हैं, जिसके निर्माण का कारण ही करीब चार करोड़ वर्ष पहले इंडियन टेक्टोनिक प्लेट और यूरेशियाई प्लेट का आपस में टकराव था. यह टकराव अब भी जारी है, जिसके चलते हिमालय 1 सेंटीमीटर हर साल ऊंचा हो जाता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि हिमालय के नीचे भूगर्भ में टेक्टोनिक प्लेट्स में अब भी बड़े पैमाने पर हलचल हो रही है. यहां भूगर्भ में इंडियन टेक्टोनिक प्लेट और तिब्बतन प्लेट्स आपस में टकराती रहती हैं, जिससे प्रेशर रिलीज होने के कारण इस इलाके में लगातार छोटे भूकंप महसूस होते रहते हैं. पिछले 125 साल में देश में आए 8 बड़े भूकंप में से भी 6 इसी इलाके में दर्ज किए गए हैं. इनमें साल 2015 के नेपाल में आए भयावह भूकंप को भी जोड़ लें तो हालात और ज्यादा खतरनाक दिखेंगे. ऐसे में यहां कभी भी धरती का हिलना बड़े हादसे का सबब बन सकता है.

कौन से राज्य किस भूकंप जोन (Indian Earthquake Zone) में

(ये जोन भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS ने निर्धारित किए हैं.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Earthquake in Turkey Turkey earthquake India Earthquake India Earthquake zones Where is most earthquake pro zone in India What is earthquake zone-5