Monsoon Session: सदन में सरकार ने क्यों कहा- नहीं बनेंगे नए राज्य, जानिए कहां-कहां से उठ रही मांग

कुलदीप पंवार | Updated:Jul 26, 2022, 10:15 PM IST

देश में इस समय 50 से ज्यादा राज्य गठित करने की मांग जोरों पर है. इसके बावजूद केंद्र सरकार का कहना है कि फिलहाल उसके पास किसी भी नए राज्य के गठन का प्रस्ताव विचार के लिए लंबित नहीं है.

डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि देश में अब राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या फिलहा बढ़ने नहीं जा रही है. सरकार ने संसद में कहा है कि देश में नए राज्य बनाने के लिए वह फिलहाल किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है. सरकार के इस बयान से पूरे देश में उन आंदोलनों को झटका लगेगा, जो अपने मूल राज्य से किसी खास इलाके को अलग करते हुए नया राज्य गठित करने की मांग कर रहे हैं.

संसद में क्या कहा सरकार ने

लोक सभा (Lok Sabha) में कांग्रेस (Congress) सांसद अदूर प्रकाश (Adoor Prakash) ने देश में नए राज्यों के गठन को लेकर सवाल पूछा था. इस सवाल के लिखित जवाब में मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने सदन को बताया कि ऐसा कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास विचाराधीन नहीं है. 

राय ने कहा, नए राज्यों के निर्माण के लिए विभिन्न संगठनों, समुदायों या मंचों से सरकार को प्रस्ताव या आग्रह मिलते रहते हैं. हालांकि फिलहाल ऐसा कोई भी प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है. उन्होंने सदन को देश में नक्सलवादी उग्रवाद में कमी आने की भी जानकारी दी. बता दें कि अधिकतर नक्सलवादी उग्रवादी अभियान किसी खास इलाके को अलग स्वतंत्र दर्जा देने के नाम पर ही चलाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कर्ज से बिकने वाला था घर, लॉटरी में जीते 1 करोड़, ऐसे बदल गई किस्मत

आइए जानते हैं देश में राज्यों के गठन का क्या इतिहास है

मौजूदा समय में देश के अंदर 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. देश की आजादी के समय भारतीय भूभाग में मौजूद 565 रियासतों का एकीकरण कर राज्यों का गठन किया गया था. उस समय देश में 17 राज्य बनाए गए थे. इसके बाद समय-समय पर पुनर्गठन के जरिये नए राज्य बनाए जाते रहे हैं. खासतौर पर भाषाई आधार पर बंटते-बंटते 65 साल में 28 राज्य हो गए हैं. आखिरी बार 2019 में राज्य पुनर्गठन करके जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया था.

यह भी पढ़ें- 5G Auction: पहले दिन लगी 1.45 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बोली, पढें पूरी खबर

देश में नए राज्यों की इतनी मांग कि हो जाएंगे 50 स्टेट

देश के कई हिस्सों से अब भी नए राज्य बनाने की मांग उठ रही हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, यदि ये सभी मांग मान ली जाएं तो देश में 50 से ज्यादा राज्य हो जाएंगे. आइए जानते हैं कहां-कहां से ये मांग उठ रही हैं.

उत्तर प्रदेश : यूपी को चार राज्यों में बांटने की मांग है.

राजस्थान: दो प्रदेश बनाने की हो रही है मांग

यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ी कामयाबी, अटारी से दबोचा गया छठा शॉर्प शूटर

महाराष्ट्र: अलग विदर्भ राज्य चाहते हैं लोग

मणिपुर: कुकी आदिवासी इलाकों में चलता रहा है आंदोलन

तमिलनाडु: अलग कोंगूनाडू राज्य के गठन की मांग

कर्नाटक: दो नए राज्य बनाना चाहते हैं कुछ समुदाय

गुजरात: अलग सौराष्ट्र राज्य की मांग आजादी के समय से है

असम : बोडो उग्रवादियों ने किया है हिंसक आंदोलन

पश्चिम बंगाल: आजादी में बंटे राज्य को फिर बांटने की मांग

मध्य प्रदेश: भोजपुर राज्य की है लोगों की मांग

बिहार: मिथिलांचल की मांग भाषायी आंदोलन के समय से है

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

monsoon session monsoon session 2022 latest parliament news Parliament Session Nityanand Rai new states Home Ministry how many states in india