डीएनए हिंदी: PM Security: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान रविवार को कर्नाटक के मैसूरू में उनकी तरफ मोबाइल उछालने का मामला ठंडा नहीं हुआ है. कर्नाटक पुलिस ने मोबाइल उछालने वाले भाजपा कार्यकर्ता से पूछताछ के बाद इसे महज सामान्य उत्साह में किया गया काम बताया है, लेकिन इसके चलते प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक बार फिर चर्चा में आ गई है. प्रधानमंत्री की Z+ सिक्योरिटी को देश में सबसे ज्यादा मजबूत सुरक्षा घेरा माना जाता है. यहां तक कि राष्ट्रपति के इर्द-गिर्द भी इतना कड़ा सुरक्षा घेरा नहीं रहता है. इसके बावजूद हालिया समय में पीएम मोदी की सुरक्षा में एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार सेंध लगने के मामले सामने आए हैं, जिनसे उनकी सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.
जानिए कब-कब लगी है पीएम सुरक्षा में सेंध
1. कर्नाटक के मैसूरू में पीएम के रोडशो के दौरान
कर्नाटक के मैसूरू में 30 अप्रैल, 2023 को प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा घेरे में रोडशो के दौरान सेंध लगी. एक मोबाइल फोन उनकी तरफ फेंका गया, जिसका वीडियो ANI न्यूज एजेंसी ने ट्वीट किया. इस वीडियो में साफ दिखाई दिया कि मोबाइल फोन सीधा पीएम मोदी के रोडशो के लिए खासतौर पर डिजाइन वाहन के बोनट पर जाकर गिरा. इस मोबाइल फोन पर पीएम मोदी का तत्काल ध्यान गया, जिन्होंने अपने साथ मौजूद SPG कमांडो को इसकी तरफ इशारा कर देखने को कहा. हालांकि बाद में जांच में यह भाजपा कार्यकर्ता के सामान्य उत्साह का मामला पाया गया, लेकिन इससे कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं.
Video: PM Modi पर रोड शो के दौरान किसने फेंका फोन! जानें कौन है वो महिला?
2. कर्नाटक के हुबली में रोडशो के दौरान बच्चा पहुंचा कार तक
इस साल 12 जनवरी को कर्नाटक के ही हुबली में भी प्रधानमंत्री मोदी के रोडशो के दौरान सिक्योरिटी ब्रीच का बड़ा मामला सामने आया था. तब भी एक बच्चा सड़क किनारे खड़ी भीड़ में से कूदकर उनसे महज एक हाथ की दूरी तक पहुंचने में सफल हो गया था. बच्चा अपने हाथ में फूलों की माला लिए हुए था, जिससे वह पीएम का सम्मान करना चाहता था. बच्चे को ऐन मौके पर SPG कमांडो ने दबोचकर पीएम से दूर कर दिया था.
3. मुंबई में पीएम की रैली से पहले फर्जी सैन्य अफसर मिला
जनवरी में ही मुंबई में भी पीएम की रैली से ठीक पहले सुरक्षा में छेद का बड़ा मामला पकड़ा गया था. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जनवरी को पीएम की रैली से पहले एक आदमी खुद को सेना का अफसर बताकर बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) के अंदर एंट्री करने में सफल हो गया था. हालांकि उसे मुंबई पुलिस ने दबोच लिया था. पकड़े गए आदमी की पहचान एक साइंस ग्रेजुएट रामेश्वर मिश्रा के तौर पर की गई थी.
4. गुजरात के बनासकंठा में रैली के स्टेज के नट-बोल्ट निकाले
गुजरात के बनासकंठा में नवंबर, 2022 में पीएम मोदी की रैली के दौरान एक आदमी पकड़ा गया था. वह आदमी पीएम के लिए बने स्टेज के नट-बोल्ट चोरी कर रहा था. इसे बहुत बड़ी खामी माना गया था. इस आदमी का पहचान इधाता गांव के सेंधाभाई राजगौर के तौर पर हुई थी.
5. आंध्र में पीएम के हेलिकॉप्टर से टकराए थे गुब्बारे
आंध्र प्रदेश में 4 जुलाई, 2022 को प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर से काले गुब्बारे आकर टकराए थे, जिन्हें बहुत बड़ी सुरक्षा खामी माना गया था. ये गुब्बारे पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर के विजयवाड़ा से उड़ान भरने के दौरान प्रदर्शन कर रहे उनके विरोधियों ने छोड़े थे.
6. पंजाब के फिरोजपुर में किसानों ने रोका काफिला
पीएम मोदी की सुरक्षा में सबसे बड़ा लूपहोल किसान आंदोलन के दौरान पंजाब के फिरोजपुर जिले में दिखाई दिया था. पीएम के कार काफिले के बीच हाईवे पर 5 जनवरी, 2022 को आंदोलनकारी किसान घुस आए थे और पीएम की गाड़ी को बाकी सुरक्षा वाहनों से अलग कर लिया था. इसके चलते प्रधानमंत्री मोदी का काफिला पाकिस्तान सीमा से महज कुछ किलोमीटर दूर हाईवे पर 15 से 20 मिनट तक एक ही जगह फंसा रहा था. यह वाकया तब हुआ था, जब पीएम मोदी पाकिस्तान से सटे हुसैनीवाला बॉर्डर पर राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर जा रहे थे. इस वाकये के बाद पंजाब में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच बहुत दिन तक आरोप-प्रत्यारोप का माहौल बना रहा था.
SPG कमांडो संभालते हैं पीएम की सुरक्षा
प्रधानमंत्री को Z+ सिक्योरिटी लेवल देने की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (Special Protection Group) के कमांडोज की होती है. SPG कमांडो खासतौर पर पीएम सिक्योरिटी के लिए ही NSG और अन्य कमांडो ग्रुप्स से सलेक्ट किए जाते हैं.
पीएम की सुरक्षा का घेरा निम्न प्रकार का होता है-
- 4 लेयर में SPG कमांडो पीएम के इर्द-गिर्द सुरक्षा घेरा तैयार करते हैं.
- पहले लेयर में FNF-2000 असॉल्ट राइफल से लैस 24 कमांडो रहते हैं.
- पीएम के काफिले में बुलेटप्रूफ कार के साथ 2 आर्म्ड व्हीकल होते हैं.
- साथ ही 9 हाईप्रोफाइल गाड़ी, 1 एंबुलेंस और 1 जैमर कार भी होती है.
- पीएम की गाड़ी जैसी एक डमी कार भी काफिले का हिस्सा रहती है.
- इन कारों में करीब 100 जवान अत्याधुनिक हथियार लेकर सवार रहते हैं.
- 1.17 करोड़ रुपये खर्च होते हैं पीएम मोदी की एक दिन की सुरक्षा पर.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.