डीएनए हिंदी: Rs 2000 Notes- भारतीय रिजर्व बैंक ने काले धन पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर नोटबंदी की घोषणा की है. इस बार गाज 2,000 रुपये के गुलाबी नोट पर पड़ी है. रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन बंद कर दिया है यानी एक तरीके से 2,000 रुपये का नोट बंद कर दिया गया है. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं कि पहले से आपके पास रखे 2,000 रुपये के नोट का क्या होगा? क्या वो रद्दी हो गया है? ऐसे कई सवालों का जवाब लेने के लिए आइए 8 पॉइंट्स में समझते हैं RBI के आदेश की पूरी A, B, C, D.
1. RBI ने सर्कुलेशन बंद किया है, आपका नोट अब भी वैध है
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने कहा है कि वह 2,000 के नोट का सर्कुलेशन बंद कर रहा है यानी अब वह बैंकों के जरिये अपने करेंसी चेस्ट में पहुंचने वाले 2,000 रुपये के नोट को दोबारा बाजार में नहीं भेजेगा. इस तरह बाजार से धीरे-धीरे 2,000 रुपये के नोट गायब हो जाएंगे.
.
पढ़ें- Notebandi 2.0: काली कमाई करने वालों पर मोदी सरकार का बड़ा प्रहार, पढें 2000 के नोट को लेकर अब क्या होगा
2. फैसला आज से ही लागू हो गया है
RBI के सर्कुलर में इसे लागू करने की तारीख नहीं दी गई है. केवल नोट बदलने की तारीखों का जिक्र है. इसका मतलब है कि ये फैसला आज से ही तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
पढ़ें- Notebandi 2.0: 2000 रुपये के नोट को RBI ने किया बस्ते में बंद, जानिए अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा क्या असर?
3. आपके पास मौजूद नोट का क्या होगा?
यदि आपके पास घर में 2,000 रुपये के नोट मौजूद हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप 23 मई, 2023 से बैंक में जाकर इन नोटों को दूसरे नोट से बदल सकते हैं या फिर अपने बैंक खाते में जमा करा सकते हैं. यह प्रक्रिया 30 सितंबर, 2023 तक चालू रहेगी.
पढ़ें- Notebandi 2.0: 2000 के नोट को लेकर लिए गए फैसले की 5 बड़ी बातें
4. एक बार में 10 नोट ही बदलेगा बैंक
बैंक में नोट बदलने की प्रक्रिया में भी काले धन के तौर पर 2,000 रुपये के नोट छिपाकर रखने वालों को झटका दिया गया है. एक बार में 20,000 रुपये तक के नोट ही बदले जाएंगे यानी आप बैंक में 2,000 रुपये के 10 नोट ही बदल पाएंगे.
पढ़ें- Notebandi 2.0: '7 साल भी नहीं चली 2000 की जिंदगी', देखें कैसे उड़ा सोशल मीडिया पर नोट बंद करने का मजाक
5. नोट बदलने की आखिरी तारीख के बाद क्या होगा
बैंक में नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की गई है. इसके बाद 2,000 रुपये के बचे हुए नोट का क्या होगा, यह जानकारी RBI के सर्कुलर में नहीं दी गई है. हालांकि माना जा रहा है कि उस तारीख के बाद 2,000 रुपये का बाजार में मौजूद नोट को अमान्य घोषित कर दिया जाएगा.
6. क्या होगी इस फैसले से परेशानी
भले ही RBI ने 2,000 रुपये के नोट को फिलहाल मान्य बताया हो, लेकिन बाजार में इसके लेनदेन में मुश्किल आ सकती है. दुकानदार इस नोट को लेने से इनकार कर सकते हैं. नोट बदलने के लिए 4 महीने से ज्यादा का समय दिए जाने के बावजूद बैंकों के बाहर साल 2016 की तरह फिर से लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल सकती है. भयंकर गर्मी और तेज धूप में बैंक के बाहर लाइन में लगे रहने से परेशानी उठानी पड़ सकती है.
7. क्या इससे बैंकों के पास करेंसी की दिक्कत होगी?
RBI के सर्कुलर के हिसाब से साल 2016 में चालू किए गए 2,000 रुपये के नोट की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद की गई थी. उस समय बाजार में मौजूद हर तरह के नोट में 2,000 रुपये के नोट की हिस्सेदारी 37.3% थी. 2,000 रुपये के 80% नोट मार्च, 2017 से पहले छापे गए थे, जिनकी लाइफ 4-5 साल की थी. इसी कारण प्रिंटिंग बंद होने के बाद कुल नोट में घटी हिस्सेदारी के चलते मार्च 2023 में बाजार में महज कुल नोट का महज 10.8% ही 2,000 रुपये के नोट हैं. इसके चलते इन नोट को हटाने से करेंसी लिक्विडेशन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा.
8. क्या नोटबंदी से अलग पहले भी हुआ है ऐसा फैसला?
RBI के मुताबिक, 8 नवंबर, 2016 को हुई नोटबंदी से अलग भी समय-समय पर कुछ खास तरह के नोट चलन से बाहर करने का फैसला होता रहा है. रिजर्व बैंक ने 2013-14 में भी ऐसा किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.