US Election: Trump कब हासिल करेंगे White House की चाबी? जानिये क्या बता रही है Timeline

Written By बिलाल एम जाफ़री | Updated: Nov 07, 2024, 08:00 PM IST

US Presidential Elections 2024 : लंबी जद्दोजहद और तमाम तरह के आरोपों प्रत्यारोपों के बाद आखिरकार अमेरिका को डोनाल्ड ट्रंप के रूप में अपना नया राष्ट्रपति मिल गया है. ऐसे में हमारे लिए ये बता देना ज़रूरी है कि के अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लें उससे पहले कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें ट्रंप को करना होगा.

US Presidential Elections 2024 : अमेरिकी चुनाव लगभग समाप्त हो चुका है. यूं तो अब तक मुख्य परिणाम पता चल ही गए हैं. लेकिन बावजूद इसके अभी भी कुछ कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जिनके परिणामों की घोषणा होनी अभी बाकी है. जाने को तो डोनाल्ड ट्रंप, जनवरी में व्हाइट हाउस वापस जाएंगे, लेकिन उससे पहले अभी भी ऐसी तमाम चीजें हैं जो होनी बाकी हैं. 

क्या होगा आगे?

शेष राज्यों में अंतिम गिनती

अमेरिका के लोग अभी भी कुछ राज्यों से आधिकारिक नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं. और जबकि हम जानते हैं कि ट्रंप ने राष्ट्रपति पद जीतने के लिए पर्याप्त इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर लिए हैं, फिर भी कुछ राज्यों में किसी भी उम्मीदवार के लिए अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है.

इनमें अलास्का, एरिज़ोना और नेवादा शामिल हैं. रोचक ये कि इसमें पॉपुलर वोट का मामला भी है, जो रिपब्लिकन के पास जाने के लिए तैयार है. यह पहली बार होगा जब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने तीन चुनाव अभियानों में पॉपुलर वोट जीता है, और 2004 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश के बाद पहली बार उनकी पार्टी ने ऐसा किया है.

ट्रंप ने अपनी टीम को अंतिम रूप दिया

भले ही अमेरिका में ट्रंप की जीत की घोषणा हो गई हो लेकिन अभी भी ये ज्ञात नहीं है कि ट्रंप अपने साथ व्हाइट हाउस में किसे लेकर आएंगे. रॉबर्ट एफ कैनेडी, जो राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो गए और जिन्होंने रिपब्लिकन का समर्थन किया, का शुमार उन सबसे पहले नामों में है. जिनके विषय में ये उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें ट्रंप 2.0 में अच्छा पद मिल सकता है. 

यही बात एक्स के कर्ता धर्ता एलन मस्क पर भी लागू होती है. जिन्होंने सात प्रमुख राज्यों में ट्रंप के लिए प्रचार करने में कम से कम $119m(£92m) खर्च किए हैं.

26 नवंबर:  जब होगा ट्रंप की सजा पर फैसला 

वो तारीख जब ट्रंप को चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में सजा सुनाई जाएगी. दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने के बावजूद ट्रंप को 26 नवंबर को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश होना होगा.

चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में उनकी सजा चुनाव के बाद तक टाल दी गई थी, लेकिन अब यह होगी. ट्रंप को एक पोर्न स्टार को चुप कराने के लिए किए गए भुगतान को छिपाने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी करने का दोषी पाया गया.

17 दिसंबर: निर्वाचकों की बैठक

ध्यान रहे निर्वाचक मंडल में निर्वाचक शामिल होते हैं जो तकनीकी रूप से अपने राज्य की ओर से वोट डालते हैं. 17 दिसंबर को, निर्वाचक अपने-अपने राज्यों में नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चयन करने के लिए मिलेंगे.

25 दिसंबर: चुनावी वोट प्राप्त करने की समय सीमा

क्रिसमस दिवस वह समय सीमा है जिसके भीतर सीनेट के अध्यक्ष (वर्तमान में उपराष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस) और संयुक्त राज्य अमेरिका के आर्किविस्ट  को चुनावी वोट प्राप्त करने होंगे.

3 जनवरी: कांग्रेस की बैठक होगी

नए साल के शुरू होने के कुछ दिन बाद, कांग्रेस (सीनेट और प्रतिनिधि सभा) अपना 119वां सत्र बुलाएगी.  दोनों विधानमंडल 3 जनवरी को मिलेंगे और एक अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.

6 जनवरी: कांग्रेस में होगी वोटों की गिनती 

6 जनवरी को उपराष्ट्रपति हैरिस कांग्रेस के संयुक्त सत्र में इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों की गिनती की अध्यक्षता करेंगी. वह परिणाम की घोषणा करेंगी. साथ ही वो ये भी बताएंगी कि कौन निर्वाचित हुआ है.

ध्यान रहे पिछली बार ऐसा तब हुआ था, जब 2020 के चुनाव मेंबाइडेन की जीत के प्रमाणीकरण को रोकने के प्रयास में एक भीड़ ने यूएस कैपिटल बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की थी.

20 जनवरी: उद्घाटन दिवस

मतों के प्रमाणित होने के दो सप्ताह बाद, 20 जनवरी वो तारीख है जिसे उद्घाटन दिवस भी कहा जाता है.  ट्रंप और जेडी वेंस दोपहर में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने-अपने पद की शपथ लेंगे, जिसके बाद सही मायनों में Trump 2.0 की शुरुआत होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से